कानपुर :- बजरिया थाना क्षेत्र के पुराने सीसामऊ इलाके में रहने वाले आशीष कुमार त्रिपाठी की कार को गुरुवार रात करीब 12 बजे जला दिया गया. मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार में आग उसी इलाके में रहने वाले कपिल राजपूत ने लगायी है जो पेशे से ड्राइवर है और शराब के नशे का आदी है। कपिल ने पहले कार के सीसा तोड़ा फिर आग लगा कर फरार हो गया। थोड़ी ही देर में कार धू- धू कर जलने लगी। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर तीन फायर ब्रिगेड पहुँची और कार की आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार जलकर स्वाहा हो चुकी थी। हरसहाय इंटर कॉलेज के बगल में कई गाड़ियां खड़ी थीं. इस क्षेत्र में शराबियों का जमघट अक्सर देखने को मिलता है, जिससे स्थानीय लोगों में डर और असुरक्षा का माहौल पनप गया है। कार मालिक आशीष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कार पूरी तरह जल गई है जिससे उनको लाखों का नुकसान हो गया है। वही कपिल की इस करतूत से सीसामऊ क्षेत्र के सैकड़ों लोगों जीवन संकट में पड़ गया, काफी समय तक लोग भयभीत रहे और अफरा तफरी का माहौल रहा। घटनास्थल के आस-पास घनी आबादी और रिहायशी बस्ती है अगर गाड़ी के ईंधन टैंक तक आग पहुँच जाती तो विस्फोट हो सकता था जिससे आस-पास के घरों में आग फैल जाती और लोगों की जान बचाना मुश्किल हो जाता। पूरा घटनाक्रम पूर्व आईएसएस स्व आर एन त्रिवेदी की कोठी में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड होने की सम्भावना है इसी भय से उक्त शातिर कपिल राजपूत घटना स्थल से फरार होने से पहले कोठी में लगे एक सीसीटीवी कैमरा तोड़कर मौके पर फेंक गया जिसे बजरिया पुलिस ने मौके से बरामद भी किया है। वही बजरिया पुलिस पूरे मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई है।
Recent Posts
- कानपुर में विश्व रेडक्रॉस दिवस का आयोजन : समाज सेवा करने वालों को किया गया सम्मानित।
- परमाणु हथियारों का भी हाई अलर्ट, सज गए युद्धपोत; पाकिस्तान की हवा निकालने…
- वर्ल्ड रेड क्रॉस दिवस कब मनाया जाता है? जानिए क्या है इसका इतिहास और महत्व।
- पहलगाम बदला- भारत की एयर स्ट्राइक से थर्राया पाकिस्तान, आतंकी ठिकानों पर कहर बनकर बरसे लड़ाकू जेंट्स, तबाह हुए 9 आतंकी ठिकाने।
- पहलगाम बदला- भारत की एयर स्ट्राइक से थर्राया पाकिस्तान, आतंकी ठिकानों पर कहर बनकर बरसे लड़ाकू जेंट्स, तबाह हुए 9 आतंकी ठिकाने।
Recent Comments