कानपुर : कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने शनिवार को परेड स्थित होटल विभा राज ग्रैंड का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने सरकार की उपलब्धियों का जमकर बखान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा जनहित के मुद्दों को लेकर कार्य कर रही है। मंत्री श्री सचान ने कहा कि सभी सुविधाओं से युक्त होटल खुलने से शहर को एक नई पहचान मिली है। इस होटल में स्थानीय व बाहर से आये पर्यटकों को राष्ट्रीय स्तर की सुविधा मिलेगी।
होटल मालिक ऐश्वर्य दुबे ने बताया कि शहर में यह एक अलग तरह का होटल है। होटल में एसी हॉल, 25 वातानुकूलित कमरे, सभी जरूरी व आधुनिक सुविधाओं से लैस है। उन्होंने बताया कि लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए आधुनिक सुविधाओं के साथ होटल का शुभारंभ किया गया है। इस होटल में रिंग सेरेमनी, बर्थडे पार्टी समेत अन्य शुभ मांगलिक कार्यों के लिए विशेष व्यवस्था है। इस मौके पर संजय अवस्थी, ममता तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Recent Comments