कानपुर : पहलगाम में संप्रदाय पूछ कर लोगों की हत्याएं की गईं, यह एक जघन्य अपराध है। उनका उद्देश्य सिर्फ लोगों को मारने का नहीं था, बल्कि वो लोग चाहते थे कि भारत अंदर से कमजोर हो… यह बातें सिविल लाइंस में पत्रिका विमोचन समारोह के दौरान बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कही।
सिविल लाइंस में कार्यक्रम में बोले राज्यपाल
सिविल लाइंस स्थित विजय इंटरनेशल होटल में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे सामने बहुत सी चुनौतियां है। भारत समेत दुनिया भर में आतंकवादी घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि संप्रदाय पूछ कर लोगों को मारने की बात को बहुत से लोग नजरअंदाज कर रहे है, अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो मुझे बहुत आश्चर्य होगा।
कहा-भारत को अंदर से कमजोर करना चाहते हैं लोग
क्योंकि वो लोग चाहते है कि भारत अंदर से कमजोर हो, इसलिए वो लोग ऐसा काम करेंगे जिससे अलगाव पैदा हो। उन्होंने कहा कि कानपुर से कोई भी आमंत्रण मिलता है तो पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में एक ही संस्था है, जो स्थिर है और वो है पाकिस्तान की आर्मी।
भारत-पाक में दोस्ती हुई तो वहां की सेना क्या करेगी?
पाक आर्मी अपने देश में सबसे पावरफुल है, क्योंकि वह प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के घर में भी धावा बोल देती है। उन्होंने कहा कि अगर भारत-पाक की दोस्ती हो गई तो वहां कि सेना क्या करेगी? कार्यक्रम के दौरान आईएमए अध्यक्ष डॉ नंदिनी रस्तोगी, बार एसोसिएशन अध्यक्ष इंदीवर बाजपेई, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, उद्योगपति संजय दुबे, जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित व महिला आयोग की सदस्य पूनम द्विवेदी ने राज्यपाल का स्वागत किया।
पुस्तिका का किया विमोचन
कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मातृशक्ति पुस्तिका का विमोचन किया। जिसमें सांसद रमेश अवस्थी, विधायक महेश त्रिवेदी, पूर्व विधायक नीरज चतुर्वेदी मौजूद रहे।
Recent Comments