कानपुरः युवाओं में खेल को लेकर सकारात्मकता लाने व जनता और पुलिस के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने गली-गली क्रिकेट खेलने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में गुजैनी, रतनलाल नगर, बेकनगंज, चमनगंज क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को युवाओं संग क्रिकेट खेला।

कमिश्नरेट पुलिस शहर के युवाओं को खेल से जोड़कर शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करेगी। पुलिस गली-गली जाकर लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने का भी काम करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए पुलिस आयुक्त आखिल कुमार ने सभी जोन के अधिकारियों व थानेदारों को युवाओं संग गली-गली क्रिकेट खेलने के आदेश दिए हैं।

चमनगंज क्षेत्र में पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने युवाओं के संग गली क्रिकेट खेला। डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी व गुजैनी थाना प्रभारी विनय तिवारी की टीम ने युवाओं संग बर्रा आठ डी ब्लाक में मैच खेला।

गोविंद नगर थाने की रतनलाल नगर चौकी वाली गली में एसीपी दिलीप सिंह, एडिशनल इंस्पेक्टर अभय सिंह, चौकी प्रभारी मनीष चौहान समेत पुलिसकर्मियों की टीम थी। वहीं, चमनगंज व बेकनगंज थाना प्रभारियों ने भी गली में लोगो संग क्रिकेट खेला।
Recent Comments