कानपुर : वेस्ट ज़ोन के डीसीपी एस. एम. कासिम आबिदी ने गुरुवार की देर रात पनकी थाने का औचक निरीक्षण किया। डीसीपी ने थाने के विभिन्न हिस्सों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने थाना भवन, कंप्यूटर कक्ष, शस्त्रागार में रखे असलहों के रख-रखाव सहित मालखाना, जीडी कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, आगन्तुक रजिस्टर, वायरलेस सेट का निरीक्षण कर साफ-सफाई व स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने तथा अभिलेखों को अध्यावधिक रखने के निर्देश दिए गए।

इसके अतिरिक्त थाने में स्थित निर्मित/नवनिर्मित आरक्षी बैरक की स्वच्छता, बिजली, पानी की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करवाने और सभी को अपनी ड्यूटी निष्ठापूर्वक करने हेतु निर्देशित किया गया इसके अलावा आईजीआरएस और अन्य महत्वपूर्ण रजिस्टरों की जांच कर कार्य की कुशलता का आकलन किया।

निरीक्षण के दौरान डीसीपी ने थाने के सभी उप निरीक्षकों कि मीटिंग ली और थाने में आने वाली शिकायतों का त्वरित और निष्पक्ष निस्तारण करने के निर्देश दिए।
Recent Comments