कानपुर : सपा विधायक नसीम सोलंकी के देवर पर वार्ड की महिला सफाईकर्मी ने गाली-गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर जाजमऊ थाने में मुकदमा दर्ज हुआ और पुलिस ने आरोपी इमरान सोलंकी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कैंट के लालकुर्ती तोपखाना निवासी रूपरानी नगर निगम में सफाईकर्मी हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बीट (सफाई कार्यस्थल) केडीए बाजार है। तहरीर के अनुसार बुधवार सुबह वह जाजमऊ डिफेंस कालोनी में पूर्व विधायक के घर के बाहर कूड़ा उठा रही थी। इस दौरान विधायक नसीम सोलंकी के देवर इमरान सोलंकी उर्फ बब्लू कार से उतरा और बिना किसी बात के गाली-गलौज करने लगा। विरोध पर आरोपित ने पीटने के बाद धक्का देकर गिरा दिया। सड़क पर गिरने से हाथ से खून बहने लगा, अभद्रता करते हुए उसने धक्का मारकर भगा दिया। थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र का कहना है कि महिला की तहरीर पर मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
Recent Comments