कानपुर में विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा समाज में काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य और गरीब बच्चों के लिए काम करने वाले लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी कानपुर नगर के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य पुस्तिका का विमोचन किया गया। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि यह दिवस रेड क्रॉस के कार्यों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए भी मनाया जाता है, जैसे कि आपदाओं के समय राहत प्रदान करना, स्वास्थ्य और सुरक्षा में सुधार करना, और संघर्ष से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए लोगों को जागरूक करना। यह दिवस रेड क्रॉस के मानवीय प्रयासों का सम्मान करने के लिए भी मनाया जाता है, जिसमें स्वयंसेवकों, कर्मचारियों और भागीदारों का समर्पण और प्रतिबद्धता शामिल है। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो रेड क्रॉस के संस्थापक की जयंती, रेड क्रॉस के सिद्धांतों और रेड क्रॉस के मानवीय प्रयासों का सम्मान करता है. यह दिन हमें रेड क्रॉस की भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उनके कार्यों का समर्थन करने के लिए प्रेरित करता है।

इन्हें किया गया सम्मानित
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा डॉ० राजेश कुमार अपर जिलाधिकारी नगर , डॉ० संजय काला प्राचार्य, जी०एस०वी०एम० मेडिकल कालेज, कानपुर, आर०के० अग्रवाल समाजसेवी एवं प्रबन्ध निदेशक, नेट प्लास्ट प्रा०लि०, डा० अवध दुबे पूर्व अध्यक्ष, इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन, कानपुर एवं अध्यक्ष-रोटरी क्लब सेण्ट्रल, डा० बी०एन०आचार्य पूर्व प्रधानाचार्य, होम्योपैथिक कालेज, कानपुर रोटेरियन दिनेश चन्द्र शुक्ला, चार्टड एकाउन्टेण्ट कमल त्रिवेदी पूर्व असिस्टेन्ट डिस्ट्रिक गवर्नर, रोटरी क्लब के अजय वात्यानी समाजसेवी, सुमित मखीजा समाजसेवी, डॉ० प्रशान्त कुमार पाण्डेय फिजिशियन एवं लेखक, डा० रिचा गिरि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, डॉ० मनप्रीत सिंह प्रधानाचार्य गुरु नानक इंटर कॉलेज, डॉ० धर्मेन्द्र अवस्थी प्रधानाचार्य बेनी सिंह भारत इंटर कॉलेज, भीतरगांव, समन्वय जैन समाजसेवी,डा० किरन प्रजापति प्रधानाचार्य राजकीय हाई स्कूल बैकुंठपुर, मंगलम गुप्ता प्रधानाचार्या जीआईसी, चुन्नीगंज, डा० शैलेन्द्र सिंह चौहान अस्थि रोग विशेषज्ञ केपीएम हॉस्पिटल, ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान अध्यक्ष, रामकृष्ण शाखा, भारत विकास परिषद, डा० सुबोध सिंह सीनियर मेडिकल आफिसर, एलएलआर, कानपुर, सुनील मंगल समाजसेवी, आकांक्षा सिंह प्रधानाचार्य, ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इ०का०, सतबरी रोड, संध्याकान्त सक्सेना चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट, डा० यू०एस०सिंह समाजसेवी, मनोज सेंगर समाजसेवी, डॉ० सुभाषिनी खन्ना सुभाषिनी शिवहरे फाउंडेशन, मनप्रीत कौर दिव्यांग डेवलपमेंट सोसाइटी, अर्चना त्रिपाठी एसीसीए, बोसनेश भट्टाचार्या प्रेसीडेण्ट कानपुर थैलेसिमिक्स, सीता देवी संचालिका महिला शिक्षा मंडल हरबंस मोहाल, प्रमिला एम०डी०, हैवन होम (अनाथालय), मृदुल पाण्डे(कपिल)साहित्यकार, उमा शुक्ला अध्यक्षा, सृजन सोसाइटी (अपना घर आश्रम), बृजेश शर्मा वरिष्ठ नागरिक एवं प्रमुख समाजसेवी, कांस्टेबल बृजेन्द्र कुमार सरोज थाना ग्वालटोली, कांस्टेबल अमरदेव थाना अनवरगंज, कांस्टेबल रंजीत सिंह कार्यालय सहा० पुलिस आयुक्त, कर्नलगंज, कांस्टेबल सुरेन्द्र सोनकर।

कांस्टेबल आमोद थाना काकादेव, कृष्ण शंकर तिवारी राजस्व निरीक्षक, घाटमपुर, प्रवीण वर्मा भण्डार अधीक्षक-द्वितीय, नागरिक सुरक्षा विभाग, अविजीत मिश्रा राजस्व लिपिक, घाटमपुर, विक्रम त्रिपाठी समाजसेवी, शाश्वत त्रिपाठी समाजसेवी, डा० (लेफ्टीनेंट) उमेश प्रताप सिंह बीएनएसडी इण्टर कालेज, राजीव सिंह सेक्टर वार्डेन, नवाबगंज, परमानन्द शुक्ला महामंत्री, श्रीमद्भगवतगीता वैदिक न्यास, नरेन्द्र श्रीवास्तव पोस्ट वार्डेन-किदवई नगर, जितेन्द्र कुमार तिवारी डिप्टी डिवीजनल वार्डेन-कर्नलगंज, संजय तिवारी डिप्टी डिवीजनल वार्डेन- कलक्टरगंज, धनन्जय नारायण सिंह डिवीजनल वार्डेन-नवाबगंज, यशवर्धन अग्रवाल समाजसेवी व मोहित सोनी तकनीकी मैन पॉवर, भूलेख, घाटमपुर इत्यादि को प्रशस्ति पत्र व सॉल देकर सम्मानित किया गया।

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अवैतनिक सचिव आर के सफ्फड ने बताया कि 8 मई के दिन 150 से अधिक देशों में रेड क्रॉस डे मनाया जाता है। मानवता के महान पुजारी के जन्मदिन के मौके पर इस दिवस को मनाया जाता है। देश में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की विभिन्न शाखाएं भी समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा का काम करती हैं। कानपुर में भी समाजसेवियों को सम्मानित करने के लिए आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में शिक्षा स्वास्थ्य और समाज में अन्य क्षेत्रों में काम कर रहे लोगों को आमंत्रित किया गया है उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस संस्था एक ऐसी संस्था है। जिसमें मदद करने वाले फरिश्ते जुडे हुए हैं। कानपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रं में काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि एक व्यक्ति की मदद करना इंसान का सबसे बड़ा सेवा भाव है, जो जीवन में उसके अच्छे कामों में हमेशा के लिए जुड़ जाते हैं। इस अवसर पर डॉ उमेश पालीवाल, प्रवीण पाण्डेय, शेष नरायण त्रिवेदी समेत अन्य लोग मौजूद रहे

Recent Comments