कानपुर। नवातुंक संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) आशुतोष कुमार ने आज अपने कार्यालय में कार्यभार संभाल लिया। 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी आशुतोष कुमार ने कहा कि क्राइम कंट्रोल पर मुख्य रुप से उनका फोकस रहेगा और कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये हर संभव प्रयास होंगे। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकतायें ही उनकी प्रार्थमिकता होंगी। आमजन की सुनवाई होगी, उसे न्याय मिलेगा। थानें में आने वाले आगंतुक व पीड़ितों के साथ सम्मानजनक व्यवहार पुलिस करेगी। जनता में सुरक्षा की भावना जागृत होगी।

पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) आशुतोष कुमार ने बताया कि वैसे तो पूर्व में उनकी पोस्टिंग कानपुर नगर में नहीं रही है लेकिन कानपुर नगर के आसपास के जिलों में रहने के कारण उन्हें कानपुर नगर के बारे में जानकारी है। 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी आशुतोष कुमार पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर में संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) का पद संभालने से पहले नौ जिलों में कप्तान रह चुके हैं। अपनी अलग कार्यशैली के लिये एक अलग पहचान रखने वाले आशुतोष कुमार जनपद उन्नाव व कानपुर देहात के अलावा मऊ, बांदा, गोण्डा, गोरखपुर व मुरादाबाद में एसपी व एसएसपी रहे। इसके अलावा बरेली व मेरठ रेंज के डीआईजी और बस्ती जोन और पीएसी मुख्यालय लखनऊ के आईजी भी रहे।
डीजी कॉमनडेशन डिस्क गोल्ड से लेकर कई पदक कर चुके है प्राप्त
मूल रुप से लखनऊ निवासी और रुड़की से मैकनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले आशुतोष कुमार ने अब तक के अपने सेवाकाल में कई प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त किये हैं। 2017 में डीजी कॉमनडेशन डिस्क सिल्वर, 2019 में डीजी कॉमनडेशन डिस्क गोल्ड, 2022 में उत्कृष्ठ सेवा पदक और 2024 में डीजी कॉमनडेशन डिस्क प्लेटिनम मेडल प्राप्त कर चुके है।
Recent Comments