कानपुर : आर.एस.एस. प्रांत अधिकारी आशुकवि, भूतपूर्व प्रधानाचार्य, एवं रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज कानपुर, आरोग्य धाम संस्थापक, प्रखर बुद्धि, स्वदेश प्रेमी, ओजस्वी वाणी, कर्मठ प्रवक्ता, नित्य गंगा स्नान, रामचरितमानस प्रेमी गौ रक्षा प्रेमी, पर्यावरण प्रेमी, निशुल्क शिक्षा व चिकित्सा प्रेमी, कर्तव्यनिष्ठ, सख्त अनुशासन के प्रेमी थे स्वर्गीय रेवती रमण मोहन जी
स्वर्गीय रेवती रमण मोहन जी की पहली बरसी पर रविवार को श्रद्धांजलि दी गई। बीते साल 24 जून को उनका लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। आरोग्यधाम ग्वालटोली में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम की शुरुआत उनके सुपुत्र डॉक्टर हेमंत मोहन ने हवन और पूजन से की। इसके बाद शहर के प्रमुख और गणमान्य लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि देकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वर्गीय मोहन को श्रद्धांजलि देने वालों में आर.एस.एस. के प्रांत प्रचारक श्री राम जी, प्रांत संघचालक श्री भवानी भीख तिवारी, जी ,कैबिनेट मंत्री श्री राकेश सचान जी, विधायक श्री सलिल विश्नोई जी, हरविंदर सिंह लार्ड जी, विजय कपूर जी, वरिष्ठ कवि डॉ सुरेश अवस्थी जी,
डॉ श्याम बाबु गुप्ता जी, अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक शिवाकांत शास्त्री जी, राजा रामपाल जी,शैलेंद्र दीक्षित जी, आयुर्वेदाचार्य डॉ रविंद्र पोरवाल जी ,सुरेंद्र यादव जी ,डॉ अतुल मिश्रा जी ,मुकुंद मिश्रा जी ,संत मिश्रा जी, आचार्य प्रमोद त्रिपाठी जी ,बृजमोहन सिंह जी रुचि सेठ जी, डॉ रेनू भाटिया जी, डॉ जी के मिश्रा जी, कॉर्डियोलॉजी डायरेक्टर डॉ राकेश वर्मा जी, डॉ हरिराम अग्रवाल जी ,डॉ राहुल स्वरूप जी, फुटकर दवा व्यापार मण्डल के संजय मेहरोत्रा जी, के ए दुबे पदमेश जी समेत 1500 से अधिक स्वयंसेवक, चिकित्सकों , शिक्षाविद, सामाजिक संगठन, कवि, उद्योग व्यापार मंडल ,बार एवं लॉयर्स एसोसिएशन, पुलिस प्रशासन, समाचार विक्रेता संघ, सिख सभा, सूचना प्रसारण मंत्रालय इंडस्ट्रियल कोऑपरेटिव, सांसद विधायक, जिला पंचायत सदस्य, ब्राह्मण सेवा समिति, अनेक बुद्धिजीवियों पत्रकारों, यू पी सी ए आदि लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान स्वर्गीय आर आर मोहन से जुड़े रहे वरिष्ठ नागरिकों ने अपने संस्मरण भी साझा किए जिसमें प्रांत प्रचारक श्री राम जी ने कहा कि आर आर मोहन जी आर एस एस के कर्मठ ,ईमानदार ,व्यक्तित्व के थे । कैबिनेट मंत्री श्री राकेश सचान ने कहा कि राष्ट्र निर्माण के साथ आरएसएस रूपी दीपक को आगे बढ़ाने में स्व आर आर मोहन जी का बहुमूल्य योगदान था।
इसके बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा।
Recent Comments