17 साल बाद मालेगांव ब्लास्ट केस में आया फैसला, साध्वी प्रज्ञा समेत सभी आरोपी बरी

एनआईए कोर्ट का बड़ा फैसला, सबूतों के अभाव में क्लीन चिट Malegaon Blast Verdict. 2008 के बहुचर्चित...

हमीरपुर के पूर्व सांसद अशोक चंदेल के बेटे अजयराज का निधन।

कानपुर। पूर्व सांसद अशोक सिंह चंदेल के बड़े पुत्र अजयराज सिंह चंदेल की लखनऊ में बीमारी के चलते मौत...

UPtvLIVE : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2026 की तैयारी शुरू, ‘न्यू आउटरीच प्लान’ से निवेशकों को आकर्षित करेगी योगी सरकार

उत्तर प्रदेश सरकार ने 2026 में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए नए निवेश प्रस्तावों को...

पीएम के कार्यक्रम की सभी तैयारियां समय से पूर्ण करें: सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया प्रधानमंत्री के प्रस्तावित जनसभा स्थल का निरीक्षण कार्यक्रम...

यूपी की प्रमुख खबरें Uptvlive पर।

➡लखनऊ- यूपी में बाघों की संख्या में ऐतिहासिक वृद्धि, 2018 में 173 से बढ़कर 2022 में बाघों की...

UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 23 IAS अधिकारियों का तबादला, जानें किस जिले को मिला नया DM!

UP सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 23 IAS अधिकारियों का तबादला किया है। जानिए लखनऊ,...

लखनऊ : म्यांमार, लाओस व कंबोडिया से आती हैं ठगों की सर्वाधिक कॉल- DGP राजीव कृष्ण

लखनऊ : डिजिटल अरेस्ट की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस इन मामलों की छानबीन में तेजी लाने के साथ...

यूपी की प्रमुख खबरें सिर्फ Uptvlive पर….

➡बांग्लादेश एयरफोर्स का एयरक्राफ्ट क्रैश, स्कूल के ऊपर गिरा एयरक्राफ्ट, हादसे में कई लोगों की मौत...

Mumbai Train Blasts : 12 आरोपियों को बरी करते हुए HC ने की अहम टिप्पणी…इसलिए सजा रद्द की जाती है।

बॉम्बे हाई कोर्ट ने 11 जुलाई 2006 को हुए मुंबई ट्रेन विस्फोट मामले में 12 आरोपियों को बरी कर दिया....

KANPUR NEWS : आउटर रिंग रोड के किनारे बसेगा “Greater Kanpur” भेजा 5000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव…

कानपुर : उत्तर प्रदेश में नोएडा की तरह एक और हाईटेक शहर बसने जा रहा है. इसका विकास ग्रेटर नोएडा की...
Information is Life

कानपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाइट 30 मई को कानपुर के दौरे पर आए थे। इस मौके पर उन्होंने अंडरग्राउंड मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कई अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण और उद्घाटन भी किए थे।‌ लेकिन प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वालों में ऐसे चेहरे शामिल हो गए जिनका आपराधिक इतिहास हैं। इनमें तीन नेता वीरेंद्र दुबे, संदीप ठाकुर और अरविंद राज त्रिपाठी शामिल है। प्रधानमंत्री की मुलाकात पर विवाद बढ़ता जा रहा है। विपक्ष लगातार हमला कर रहा है।

एडीएम सिटी ने बताया
एडीएम सिटी राजेश कुमार ने बताया कि भाजपा कार्यालय से जो सूची आई थी। उसे सत्यापन के लिए पुलिस को भेजा गया था। पूरे गाइडलाइन के पालन किए गए और गाइडलाइन के अनुसार ही लोगों को प्रधानमंत्री से मिलवाया गया है। भाजपा कार्यालय से मिली सूची को सत्यापन के लिए पुलिस को पत्र लिखा गया था। जिस पर कोई आपत्ति नहीं आई। इसके बाद उन सभी लोगों को प्रधानमंत्री से मिलने की अनुमति दी गई। जो सूची में शामिल थे।
ये हैं विवादित नेता
प्रधानमंत्री से मिलने वालों में संदीप ठाकुर और अरविंद राज त्रिपाठी की हिस्ट्रीशीट खुल चुकी है। पुलिस का कहना है कि संदीप ठाकुर के खिलाफ हिस्ट्रीशीट मामला खत्म हो चुका है। लेकिन हिस्ट्रीशीट गलत तरीके से बंद की गई है। जबकि वीरेंद्र दुबे पर भी कई मुकदमे दर्ज हो चुके है। सभी के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज है। वही तीनों नेताओं का कहना है कि सभी मुकदमें छात्र राजनीति और विपक्षी सरकारों में दर्ज हुए जो लगभग अब समाप्त हो चुके है।

भाजपा नेता वीरेंद्र दुबे बोले

प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम में मुलाकात के बाद विरोधियों द्वारा उठाए गए विवाद में, मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि मेरे खिलाफ षड्यंत्रकारियों द्वारा जो भ्रामक खबर फैलाकर मेरी छवि को खराब करने का प्रयास किया वो बिल्कुल गलत है 2004 में समाजवादी सरकार के समय तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामेंद्र विक्रम सिंह से उपजे विवाद में मेरे खिलाफ एक ही दिन कई मुकदमे लिखे गए थे व हिस्ट्रीशीट खोली गई थी जो तत्कालीन मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप से एसएसपी द्वारा सारे मुकदमे व हिस्ट्रीशीट खत्म की गई थी।।उसके बाद 2004 से आज तक मेरे ऊपर कोई भी अपराधिक मामला नहीं पंजीकृत है।।यह मात्र मेरे विरोधियों द्वारा मेरी छवि को खराब करने का षडयंत्र है।। मैं भारतीय जनता पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता हूं व उच्चतम न्यायालय का सम्मानित अधिवक्ता हूं।।

भाजपा नेता सन्दीप ठाकुर बोले

संदीप ठाकुर ने कहा कि षड्यंत्र के तहत पिछली सरकारों ने और कॉलेज राजनीति के दौरान उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किये गए थे. हत्या के प्रयास के मामले में कोर्ट से उन्हें बरी कर दिया है. अन्य आपराधिक मामले भी लगभग लगभग खत्म हो चुके हैं. राजनीति में कदम रखने के कारण कुछ लोग उन्हें बदनाम करने के लिए अफवाह फैला रहे हैं. उनकी हिस्ट्रीशीट खत्म हो चुकी है।

भाजपा नेता अरविंद राज त्रिपाठी बोले
मैं अरविंद राज त्रिपाठी (एडवोकेट) छात्र जीवन से विद्यार्थी परिषद से जुड़कर सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में विभिन्न दायित्वों से होता हुआ विद्यार्थी परिषद के कैंडिडेट के रूप में मैं वर्ष 2002 में डीएवी छात्र संघ का महामंत्री निर्वाचित हुआ एवं वर्ष 1999 में भाजपा वार्ड अध्यक्ष निर्वाचित होकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में अपना राजनैतिक जीवन शुरू किया।
मेरी माता जी भारतीय जनता पार्टी की टिकट से वर्ष 2007 में गीता नगर वार्ड की पार्षद निर्वाचित हुई एवं मेरे बड़े भाई श्री धीरेंद्र त्रिपाठी उर्फ धीरू जो भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष एवं भाजपा के दो बार मंडल अध्यक्ष रहे तथा कानपुर महानगर जिले के जिले मंत्री के रूप में भी संगठन में दायित्व में रहे हैं तथा वर्तमान में वर्ष 2012 से अब तक लगातार तीन बार भारतीय जनता पार्टी से वार्ड के पार्षद हैं एवं मेरे पिताजी भूतपूर्व सैनिक एवं स्वयंसेवक रहें हैं तथा मैं स्वयं भी जिला एवं प्रदेश में भाजपा के विभिन्न दायित्वों में कार्य करते हुए वर्तमान में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री के रूप में कार्यरत हूं।
छात्र राजनीति में छात्र आंदोलनों की अगुवाई करने तथा विद्यार्थी परिषद के सक्रिय कार्यकर्ता होने के नाते एवं भाजपा परिवार से जुड़े होने के कारण तथा गुटीय छात्र राजनीति के कारण समाजवादी पार्टी सरकार एवं बहुजन समाज पार्टी सरकार के दौरान विद्वेष की भावना से मेरे खिलाफ कई थानों में मुकदमे पंजीकृत कराए गए।
विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा साक्ष्य के अभाव व गलत नामजदगी पाए जाने पर क्लीन चिट देते हुए कई मुकदमों में फाइनल रिपोर्ट लगाई गई तथा अन्य मुकदमों में मुझे न्यायालय द्वारा दोष मुक्त किया जा चुका है, वर्तमान में मेरी निजी जानकारी के अनुसार मेरे ऊपर कोई भी मुकदमा किसी भी न्यायालय में विचाराधीन नहीं है। आप सभी मित्रों को यह जानकारी भी देना चाहता हूं कि वर्ष 2010 के बाद से वर्ष 2025 जून माह तक मैं किसी भी मुकदमे में चार्जशीटेड नहीं हुआ हूं। मैं स्पष्ट रूप से कहता हूँ कि मेरा सार्वजनिक जीवन पारदर्शी रहा है और समाज सेवा तथा संगठन के प्रति मेरी निष्ठा अडिग रही है। मैं आम जनता से अपील करता हूँ कि किसी भी प्रकार की अफवाहों या झूठे प्रचार से भ्रमित न हों।


Information is Life