कानपुर। महानगर सांसद रमेश अवस्थी के कार्यकाल का एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बुधवार को मेडिकल कॉलेज परिसर में वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर 51 कार्यकर्ताओं – को सम्मानित किया गया। सांसद ने कहा कि – कार्यकर्ताओं के सहयोग और के कारण मेरा एक वर्ष सेवा भाव से पूर्ण हुआ। विश्वास दिलाता हूं कि कार्यकर्ताओं के मान, सम्मान और स्वाभिमान को कभी भी – कम नहीं होने दूंगा। इस मौके पर सांसद निधि के कई कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया गया। पूर्व सांसद सत्यदेव पचौरी, पूर्व मंत्री बालचंद्र मिश्र, कौशल किशोर दीक्षित, राधेश्याम पांडे, दिनेश राय, – दीपू पांडे, विनोद शुक्ल, रघुनंदन भदौरिया आदि को सम्मानित किया गया। वरिष्ठ नेता पंकज सिंह, अरुण पाठक, अनिल दीक्षित, मोहित पांडे, सुरेश अवस्थी, रीता शास्त्री, पूनम कपूर मौजूद रही।

भाजपा नौ से चलाएगी सेवा अभियान
कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बुधवार को भाजपा ने उत्तर और दक्षिण जिला इकाई की संयुक्त कार्यशाला आयोजित की गई। आयोजन मेडिकल कॉलेज के सभागार में हुआ। इस मौके पर बताया गया कि पार्टी की ओर से नौ से लेकर 21 जून तक सेवा, सुशासन, एवं गरीब कल्याण अभियान चलाया जाएगा। पार्टी के महानगर प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता जनता को सरकार की उपलब्धियां बताएंगे। सांसद रमेश अवस्थी, दक्षिण जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह, उत्तर जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित, महापौर प्रमिला पांडे, विधायक महेश त्रिवेदी, सुरेंद्र मैथानी, नीलिमा कटियार, अरुण पाठक, अनीता गुप्ता, पूनम द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

Recent Comments