कानपुर। सांसद बनने के एक साल पूरे होने पर रमेश अवस्थी ने गर्व के साथ कहा कि “वह दिन दूर नहीं जब कानपुर मैनचेस्टर ऑफ ईस्ट नहीं, अब कानपुर दुनिया का ‘मैनचेस्टर’ कहलायेगा।” उन्होंने कहा कि प्रदेश की औद्योगिक राजधानी कानपुर में चौतरफा विकास हो रहा है। विकास के लिये अरबों की योजनायें पाइप लाइन में हैं, जिन पर इस साल ही काम प्रारंभ हो जायेगा। नगरीय विकास, खेल, शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में कई महत्वाकांक्षी योजनायें हैं, जिन्हें अमल में लाया जा रहा है। श्री अवस्थी ने दावा किया कि जो कार्य पिछले 50 वर्षो में नहीं हुये, वह कार्य अगले तीन-चार वर्षो में पूर्ण हो जायेंगे… सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि पिछले एक साल के दौरान लक्ष्य निर्धारित करके विकास कार्य किये गये हैं। कानपुर के विकास के विजन के साथ एक सफर एक साल पहले शुरु किया था। चुनाव जीतने के बाद जो वायदे किये थे, वह एक-एक करके सौ प्रतिशत पूरे होते जा रहे हैं। अनवरगंज मंधना एलिवेटेड रेलवे ट्रैक परियोजना एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने बताया कि 16.25 किलोमीटर लंबे इस एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण कार्य दो चरणों में पूरा होगा, जिसकी अनुमानित लागत 1000 करोड़ रुपये से अधिक है। उन्होंने बताया कि परियोजना के तहत छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के सामने पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर एक नया आधुनिक रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। इस दौरान रावतपुर और कल्याणपुर स्टेशन बंद हो जाएंगे, जिससे 18 से 16 रेलवे क्रॉसिंग भी समाप्त होंगी।

सांसद रमेश अवस्थी ने कहा, “यह परियोजना कानपुर और अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र के लगभग 60 लाख लोगों के लिए राहत की सौगात लेकर आएगी। रेलवे क्रॉसिंगों पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी और शहर की यातायात व्यवस्था सुचारु होगी।” यह एलिवेटेड ट्रैक 18 फीट की ऊंचाई पर बनाया जाएगा, जिससे जीटी रोड पर यातायात प्रभावित नहीं होगा। परियोजना के 2027 तक पूर्ण होने की उम्मीद है, जिसके बाद कानपुरवासियों को जाम से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे का सबसे बड़ा ड्रीम प्रोजेक्ट है। इंडियन रेलवे की यह आदर्श परियोजना है। इससे जाम की समस्या का 60 से 70 प्रतिशत समाधान हो जायेगा।

सांसद अवस्थी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर का विकास चाहते हैं, खोया हुआ गौरव वापस लाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि रामादेवी से लेकर मेडिकल कालेज गोल चौराहे तक 11 किमी की एलिवेटेड रोड की भी प्राइमरी सहमति हो गई है, डीपीआर भी हो चुकी है। उक्त एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य इस साल दिसंबर तक प्रारंभ हो जायेगा। इसके अलावा जाम की समस्या से मुक्ति के लिये मरियमपुर चौराहे से सचान गेस्ट हाउस तक के फ्लाई ओवर का निर्माण भी शीघ्र प्रांरभहोगा। इस परियोजना पर भी सहमति बन चुकी है, डीपीआर बनने का काम शुरु हो गया है।

उन्होंने बताया कि रानी घाट से लेकर ट्रांस गंगा तक फ्लाई ओवर बनाये जाने की योजना पर काम चल रहा है। इस फ्लाई ओवर को कानपुर-लखनऊ हाई वे कनेक्ट करके कानपुर लखनऊ की दूरी को काफी कम कर दिया जायेगा। इस परियोजना पर स्वीकृति हो चुकी है, बस शासनादेश होना शेष है। इसी महीने शासनादेश हो जायेगा और इस साल ही निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा। इसके बाद लोग बहुत कम समय में लखनऊ से कानपुर आ-जा सकेंगे। यह दूरी मात्र 50 मिनट ही रह जायेगी।

सांसद रमेश अवस्थी ने बताया कि खेल, शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में विकास के कार्य कराये जा रहे हैं। कानपुर का चौतरफा समग्र विकास हो रहा है। ग्रीन पार्क स्टेडियम का जीर्वोद्वार होने जा रहा है। ग्रीन पार्क स्टेडियम को पुनः विश्व स्तर बनाये जाने के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी रुचि ली है। ग्रीन पार्क वर्ल्ड लेबल का बनाया जायेगा। नागरिक विकास की दिशा में नगर निगम के सभी 11 विद्यालय में कांवेंट स्कूलों की तर्ज पर स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की जा रही है। इस पर 20 करो रुपये खर्च किये जायेंगे। इसके अलावा प्राथमिकता है कि नगर निगम के अस्पतालों का जीर्वोद्वार कराकर उन्हें पीपीपी मॉडल पर चलाया जायेगा। शहर के पार्क, चौराहे खूबसूरत हो रहे हैं और शहर के इंट्री पांइट भी भव्य बनाये जा रहे हैं। कानपुर में जो पिछले 50 वर्षो में नहीं हुआ वह अगले वर्षो में होने वाला है।
Recent Comments