17 साल बाद मालेगांव ब्लास्ट केस में आया फैसला, साध्वी प्रज्ञा समेत सभी आरोपी बरी

एनआईए कोर्ट का बड़ा फैसला, सबूतों के अभाव में क्लीन चिट Malegaon Blast Verdict. 2008 के बहुचर्चित...

हमीरपुर के पूर्व सांसद अशोक चंदेल के बेटे अजयराज का निधन।

कानपुर। पूर्व सांसद अशोक सिंह चंदेल के बड़े पुत्र अजयराज सिंह चंदेल की लखनऊ में बीमारी के चलते मौत...

UPtvLIVE : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2026 की तैयारी शुरू, ‘न्यू आउटरीच प्लान’ से निवेशकों को आकर्षित करेगी योगी सरकार

उत्तर प्रदेश सरकार ने 2026 में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए नए निवेश प्रस्तावों को...

पीएम के कार्यक्रम की सभी तैयारियां समय से पूर्ण करें: सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया प्रधानमंत्री के प्रस्तावित जनसभा स्थल का निरीक्षण कार्यक्रम...

यूपी की प्रमुख खबरें Uptvlive पर।

➡लखनऊ- यूपी में बाघों की संख्या में ऐतिहासिक वृद्धि, 2018 में 173 से बढ़कर 2022 में बाघों की...

UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 23 IAS अधिकारियों का तबादला, जानें किस जिले को मिला नया DM!

UP सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 23 IAS अधिकारियों का तबादला किया है। जानिए लखनऊ,...

लखनऊ : म्यांमार, लाओस व कंबोडिया से आती हैं ठगों की सर्वाधिक कॉल- DGP राजीव कृष्ण

लखनऊ : डिजिटल अरेस्ट की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस इन मामलों की छानबीन में तेजी लाने के साथ...

यूपी की प्रमुख खबरें सिर्फ Uptvlive पर….

➡बांग्लादेश एयरफोर्स का एयरक्राफ्ट क्रैश, स्कूल के ऊपर गिरा एयरक्राफ्ट, हादसे में कई लोगों की मौत...

Mumbai Train Blasts : 12 आरोपियों को बरी करते हुए HC ने की अहम टिप्पणी…इसलिए सजा रद्द की जाती है।

बॉम्बे हाई कोर्ट ने 11 जुलाई 2006 को हुए मुंबई ट्रेन विस्फोट मामले में 12 आरोपियों को बरी कर दिया....

KANPUR NEWS : आउटर रिंग रोड के किनारे बसेगा “Greater Kanpur” भेजा 5000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव…

कानपुर : उत्तर प्रदेश में नोएडा की तरह एक और हाईटेक शहर बसने जा रहा है. इसका विकास ग्रेटर नोएडा की...
Information is Life

कानपुर। सांसद बनने के एक साल पूरे होने पर रमेश अवस्थी ने गर्व के साथ कहा कि “वह दिन दूर नहीं जब कानपुर मैनचेस्टर ऑफ ईस्ट नहीं, अब कानपुर दुनिया का ‘मैनचेस्टर’ कहलायेगा।” उन्होंने कहा कि प्रदेश की औद्योगिक राजधानी कानपुर में चौतरफा विकास हो रहा है। विकास के लिये अरबों की योजनायें पाइप लाइन में हैं, जिन पर इस साल ही काम प्रारंभ हो जायेगा। नगरीय विकास, खेल, शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में कई महत्वाकांक्षी योजनायें हैं, जिन्हें अमल में लाया जा रहा है। श्री अवस्थी ने दावा किया कि जो कार्य पिछले 50 वर्षो में नहीं हुये, वह कार्य अगले तीन-चार वर्षो में पूर्ण हो जायेंगे… सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि पिछले एक साल के दौरान लक्ष्य निर्धारित करके विकास कार्य किये गये हैं। कानपुर के विकास के विजन के साथ एक सफर एक साल पहले शुरु किया था। चुनाव जीतने के बाद जो वायदे किये थे, वह एक-एक करके सौ प्रतिशत पूरे होते जा रहे हैं। अनवरगंज मंधना एलिवेटेड रेलवे ट्रैक परियोजना एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने बताया कि 16.25 किलोमीटर लंबे इस एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण कार्य दो चरणों में पूरा होगा, जिसकी अनुमानित लागत 1000 करोड़ रुपये से अधिक है। उन्होंने बताया कि परियोजना के तहत छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के सामने पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर एक नया आधुनिक रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। इस दौरान रावतपुर और कल्याणपुर स्टेशन बंद हो जाएंगे, जिससे 18 से 16 रेलवे क्रॉसिंग भी समाप्त होंगी।

सांसद रमेश अवस्थी ने कहा, “यह परियोजना कानपुर और अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र के लगभग 60 लाख लोगों के लिए राहत की सौगात लेकर आएगी। रेलवे क्रॉसिंगों पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी और शहर की यातायात व्यवस्था सुचारु होगी।” यह एलिवेटेड ट्रैक 18 फीट की ऊंचाई पर बनाया जाएगा, जिससे जीटी रोड पर यातायात प्रभावित नहीं होगा। परियोजना के 2027 तक पूर्ण होने की उम्मीद है, जिसके बाद कानपुरवासियों को जाम से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे का सबसे बड़ा ड्रीम प्रोजेक्ट है। इंडियन रेलवे की यह आदर्श परियोजना है। इससे जाम की समस्या का 60 से 70 प्रतिशत समाधान हो जायेगा।

सांसद अवस्थी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर का विकास चाहते हैं, खोया हुआ गौरव वापस लाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि रामादेवी से लेकर मेडिकल कालेज गोल चौराहे तक 11 किमी की एलिवेटेड रोड की भी प्राइमरी सहमति हो गई है, डीपीआर भी हो चुकी है। उक्त एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य इस साल दिसंबर तक प्रारंभ हो जायेगा। इसके अलावा जाम की समस्या से मुक्ति के लिये मरियमपुर चौराहे से सचान गेस्ट हाउस तक के फ्लाई ओवर का निर्माण भी शीघ्र प्रांरभहोगा। इस परियोजना पर भी सहमति बन चुकी है, डीपीआर बनने का काम शुरु हो गया है।

उन्होंने बताया कि रानी घाट से लेकर ट्रांस गंगा तक फ्लाई ओवर बनाये जाने की योजना पर काम चल रहा है। इस फ्लाई ओवर को कानपुर-लखनऊ हाई वे कनेक्ट करके कानपुर लखनऊ की दूरी को काफी कम कर दिया जायेगा। इस परियोजना पर स्वीकृति हो चुकी है, बस शासनादेश होना शेष है। इसी महीने शासनादेश हो जायेगा और इस साल ही निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा। इसके बाद लोग बहुत कम समय में लखनऊ से कानपुर आ-जा सकेंगे। यह दूरी मात्र 50 मिनट ही रह जायेगी।

सांसद रमेश अवस्थी ने बताया कि खेल, शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में विकास के कार्य कराये जा रहे हैं। कानपुर का चौतरफा समग्र विकास हो रहा है। ग्रीन पार्क स्टेडियम का जीर्वोद्वार होने जा रहा है। ग्रीन पार्क स्टेडियम को पुनः विश्व स्तर बनाये जाने के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी रुचि ली है। ग्रीन पार्क वर्ल्ड लेबल का बनाया जायेगा। नागरिक विकास की दिशा में नगर निगम के सभी 11 विद्यालय में कांवेंट स्कूलों की तर्ज पर स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की जा रही है। इस पर 20 करो रुपये खर्च किये जायेंगे। इसके अलावा प्राथमिकता है कि नगर निगम के अस्पतालों का जीर्वोद्वार कराकर उन्हें पीपीपी मॉडल पर चलाया जायेगा। शहर के पार्क, चौराहे खूबसूरत हो रहे हैं और शहर के इंट्री पांइट भी भव्य बनाये जा रहे हैं। कानपुर में जो पिछले 50 वर्षो में नहीं हुआ वह अगले वर्षो में होने वाला है।


Information is Life