कानपुर : विश्व स्वेच्छिक रक्तदाता दिवस (14 जून) के उपलक्ष्य में शनिवार को लखनपुर स्थित राजकीय पंडित जवाहरलाल नेहरू होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में एक स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर काॅलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) हर्षवर्धन सिंह भदौरिया के कुशल निर्देशन में एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रमुख सदस्य डॉ. उमेश पालीवाल, डॉ. पूजा अवस्थी, आर. के सफ्फर, डॉ. अंगद सिंह तथा प्रवीण पाण्डेय विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने रक्तदान के महत्व पर अपने विचार भी साझा किए।

इस अवसर पर प्राचार्य हर्षवर्धन भदौरिया ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की “रक्तदान एक महान मानवीय कर्तव्य है, जिससे न सिर्फ किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है, बल्कि यह समाज में सहयोग और संवेदना की भावना को भी बढ़ावा देता है।” रक्तदान शिविर में कॉलेज के विद्यार्थियों, स्टाफ एवं अन्य लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ पुनीत, डॉ नीतू, डॉ शिवेन्द्र, डॉ सुशील समेत अन्य डॉक्टरों और स्टाफ ने योगदान दिया..

डॉ योगेंद्र सिंह माहुर ने सर्वप्रथम रक्त दे कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया, रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व धन्यवाद पत्र भी प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना जागृत करने का भी प्रयास किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुसंगठित रूप से किया गया और यह पूर्णतः सफल एवं प्रेरणादायक रहा।

Recent Comments