कानपुरः जनरलगंज में जगन्नाथ रथयात्रा के एक दिन पहले पनकी मंदिर के महंत से विवाद में निलंबित बादशाहीनाका थाने के पूर्व प्रभारी राजीव सिंह पर लगे आरोप एसीपी चकेरी की जांच में झूठे पाए गए। पुलिस के अनुसार सीसी कैमरे के फुटेज में महंत आक्रोशित दिखे। क्लीनचिट मिलने पर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने राजीव सिंह को बहाल कर हनुमंत विहार थाना प्रभारी बनाया है। वहीं, हनुमंत विहार थाना प्रभारी रहे उदय प्रताप सिंह को गैर जनपद स्थानातंरण के चलते रिजर्व पुलिस लाइंस भेजा गया है।

जगन्नाथ रथयात्रा के एक दिन पहले 27 जून को बादशाहीनाका थाना प्रभारी राजीव सिंह ने सिर्फ दो लाउडस्पीकर रखने के लिए कहा था। इसको लेकर मंडल के पदाधिकारी से उनकी कहासुनी होने लगी थी। इस दौरान पनकी मंदिर
के महंत जितेन्द्रदास, श्रीकृष्णदास व संगठन के लोग पहुंच गए थे। महंत ने थाना प्रभारी पर गाली देने का आरोप लगाया जिसके बाद सैकड़ों लोगों ने हंगामा किया था। माहौल बिगड़ने की आशंका पर थाना प्रभारी राजीव सिंह को निलंबित कर उसी शाम गुजैनी थाना प्रभारी रहे विनय तिवारी को बादशाहीनाका थाने का चार्ज दे दिया गया था। पूर्व थाना प्रभारी राजीव सिंह पर लगे आरोपों की जांच एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय को दी गई थी। डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि जांच में आरोप झूठे पाए गए। कैमरे में आरोपित पक्ष आक्रामक दिख रहा है। पूर्व थाना प्रभारी की बहाली कर हनुमंत विहार थाना प्रभारी बनाया गया है।
Recent Comments