Uptvlive कानपुर : शहर को स्मार्ट बनाने के लिए अरबों रुपये खर्च किए जा रहे है कि लेकिन नागरिक सुविधाओं का निस्तारण नहीं हो रहा है। इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। शहर का सबसे पाश इलाका तिलक नगर गंदगी, जलभराव और अतिक्रमण से अछूता नहीं है। हालत यह है कि क्षेत्र वासियों का निकलना दूभर हो गया है। क्षेत्र में स्थित स्कूल के बच्चे गंदगी के बीच निकलने को मजबूर हैं। कई बार नगर निगम के अधिकारियों से शिकायतें करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी।जिससे इलाके में जगह-जगह गंदगी के अंबार लगे है।

ये जो ऊपर आप फोटो देख रहे है ये नगर निगम ज़ोन -4 के वार्ड तिलक नगर जैसे पॉश इलाके की है। इनकम टैक्स कॉलोनी के ठीक सामने और सुख धाम अपार्टमेंट के बगल की गली जो आगे जाकर वीआईपी रोड पर जाकर मिलती है गली में सिद्धार्थ विला फेस-1, सिद्धार्थ विला फेस-2 और तिरुमाला रेजीडेंसी तीन अपार्टमेंट है जिनमें सैकड़ों लोग निवास कर रहे है। जो सालों से लाखों रुपये नगर निगम को टैक्स देते है लेकिन मूलभूत सुविधाओं से आजतक वंचित है नगर निगम द्वारा क्षेत्र में कोई भी नियमित सफ़ाई कर्मचारी तक नियुक्त नही किया गया है। जिससे पूरी गली में गंदगी के अंबार लगे रहते है चौतरफा गंदगी फैली पड़ी है बारिश के कारण कूड़ा सड़ रहा है बदबू और संक्रमण से लोगों का हाल बेहाल है गली के मुहाने पर लोंगो ने गुमटी और ठेलिया रखकर अतिक्रमण कर रखा है।

रोज जिम्मेदार अधिकारी अपनी चमचमाती गाड़ियों से रोज यहाँ गुजरते है। लेकिन उन्हें यहाँ की गंदगी और कूड़े के ठेर नहीं दिखते। यही हाल पूरे शहर का है नगर निगम व जलकल अफसर मुहल्ले का निरीक्षण करने ही नहीं निकल रहे हैं। नतीजा कर्मचारी बेफिक्र हो गए हैं। सड़कों पर गंदगी फैली है और जगह-जगह पाइपलाइन फटी होने से पानी की बर्बादी होने के साथ जलापूर्ति भी बाधित है। लोग परेशानियों से जूझ रहे हैं लेकिन अफसरों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। इसकी वजह से लोग परेशान हैं।
Recent Comments