कानपुर। पत्रकारिता के अमिट हस्ताक्षर वरिष्ठ पत्रकार सुरेश त्रिवेदी की श्रद्धांजलि सभा आज अशोक नगर स्थित हिंदी पत्रकार भवन में हुई। पत्रकारों ने स्वर्गीय सुरेश जी निष्पक्ष व निडर पत्रकारिता की जमकर तारीफ की। वक्ताओं ने कहा कि सुरेश जी की पत्रकारिता से नौजवान पत्रकारों को सीखना चाहिए। वह सभी के लिए नजीर पेश कर गए हैं।

अशोक नगर स्थित कानपुर जर्नलिस्ट क्लब (हिंदी पत्रकार भवन) आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सुरेश जी के चाहने वालों का तांता लगा रहा। वरिष्ठ पत्रकार कैलाश अग्रवाल ने सुरेश जी के साथ अपने अनुभव को साझा किया। वरिष्ठ पत्रकार कुमार त्रिपाठी ने उन्हें सच्चा व निडर पत्रकार बताते हुए उनके आदर्शों पर चलने की सलाह दी। वरिष्ठ पत्रकार गजेंद्र सिंह ने उन्हें पथ प्रदर्शक बताया। संघर्ष काल के अपने और उनके अनुभवों को साझा किया।

इस मौके पर कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के महामंत्री अभय त्रिपाठी ने कहा कि सुरेश जी के देखे सपने को साकार किया जाएगा, उनके सिद्धांतों पर चलकर पत्रकारों के लिए जर्नलिस्ट क्लब संघर्ष करता रहेगा। वरिष्ठ पत्रकार पुष्कर बाजपेयी और शैलेन्द्र मिश्रा ने सुरेश त्रिवेदी जी को पत्रकारिता का क्रांतिवीर बताया। श्रद्धांजलि सभा में सुरेश जी के पुत्र मनी वह अन्य परिजन उपस्थित रहे। इस मौके पर पत्रकार विवेक शुक्ला, जीपी अवस्थी, प्रकाश श्रीवास्तव, विशाल सैनी, पंकज अवस्थी, कृष्ण मोहन त्रिपाठी, अमित पटेल, सूर्य नारायण, यस त्रिपाठी समेत सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।
Recent Comments