कानपुर : आइएसएस पर पहली बार भारत का परचम लहराकर 140 करोड़ से अधिक भारतीयों का स्वाभिमान सातवें आसमान पर पहुंचाने वाले गगनयात्री शुभांशु शुक्ला ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा के बाद लौट रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आइएसएस) पर 18 दिनों तक रहने के बाद शुभांशु एक्सिओम 4 मिशन के अपने तीन सहयोगी अंतरिक्षयात्रियों के साथ मंगलवार को दोपहर 3:01 बजे प्रशांत महासागर में कैलिफोर्निया तट पर उतरेंगे। आइएसएस से धरती लगेंगे। शुभांशु और एक्सिओम-4 मिशन के तीन अन्य अंतरिक्षयात्री पर आने में लगभग साढ़े 22 घंटे दोपहर लगभग तीन बजे कैलिफोर्निया तट पर उतरेगा ड्रैगन यान पृथ्वी की यात्रा पर रवाना हो गए। स्पेसएक्स का क्रू ड्रैगन अंतरिक्षयान सोमवार को आइएसएस से अलग हुआ। अनडाकिंग (आइएसएस से अंतरिक्षयान से अलग होने) की प्रक्रिया भारतीय समयानुसार शाम लगभग 4:45 बजे हुई।

मंगलवार कानपुर कचेहरी स्थिति हनुमान गढ़ी मन्दिर में वकीलों ने हनुमान जी से प्रार्थना की कि भारत माता का लाल शुभॉसु शुक्ला जो आज धरती पर वापस आ रहे है, उनके सकुशल धरती पर आने के लिये हनुमान जी अपना आर्शीवाद प्रदान करें, ताकि वह भविष्य में भी देश की इसी तरह सेवा करते रहें।
प्रार्थना करने वालों मे कानपुर बार एसोसियेशन के महामंत्री अमित सिंह पूर्व महामंत्री राकेश तिवारी जी, सुनील कुमार पाण्डेय, आशुतोष टीनू शुक्ला, अरविन्द कुमार दीक्षित कुलदीप श्रीवास्तव, नीरज पाण्डेय, अरविन्द राजपूत, सोनल पाठक, अमित शर्मा, नीतिश मिश्रा, पुरुषोत्तम पाण्डेय, सहित समस्त अधिवक्तागण उपस्थित रहकर हनुमान जी से प्रार्थना की।
Recent Comments