कानपुर : कोहना थाना क्षेत्र में एक केयरटेकर ने कारोबारी के घर से 3 लाख रुपये नकद और सोने के गहने समेत 15 लाख रुपये से अधिक का सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी रीता प्रजापति के खिलाफ शिकायत पार्वती बंग्ला रोड निवासी कारोबारी पवन अग्रवाल ने दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है आरोपी महिला काकादेव की मलिन बस्ती की रहने वाली है।
पार्वती बंगला रोड में निवासी कारोबारी पवन अग्रवाल ने बताया एक साल पहले अपनी बीमार माँ की देखभाल के लिए एक एजेंसी के माध्यम से रीता प्रजापति को 15 हजार रुपये प्रति माह वेतन पर नौकरी रखा गया था। जिसके बाद रीता ने घर पर पिछले कुछ समय से रखी हुयी नकदी व ज्वैलरी धीरे-धीरे गायब कर रही थी। मंगलवार की रात रीता ने फिर 1500 रुपये चोरी किये जिसकी जानकारी होने पर रीता से सख्ती से पूछताछ की गई उसने चोरी करना कबूल किया और बताया कि दो महीने पहले भी जेवर और नगदी चोरी कर चुकी है। जिसके बाद जानकारी हुई कि घर लाखो रुपये की नगदी और सोने के जेवर और हीरे का एक लॉकेट ग़ायब है। लगभग 15 लाख का माल घर से चोरी हुआ है। रीता ने बताया कि चोरी के रुपये में से कुछ रुपये खर्च हो गये है तथा चोरी की ज्वैलरी अपने मिलने वाले दर्शनपुरवा फजलगंज का रहने वाले वकील सुशील कुमार त्रिपाठी के पास रखवाया है। जिसके बाद पुलिस ने रीता की निशानदेही पर चोरी का माल कपडे की गठरी से गुलाबी रंग की छोटे से पर्स से एक नग लगी अंगूठी पीली धातु की व एक लाल नीली छीटदार छोटे पर्स से लगभग नौ हजार रुपये बरामद कर लिया है।
शातिर रीता के बयान के बाद जब पुलिस वकील सुशील कुमार त्रिपाठी के घर पूछताछ करने पहुँची तो उसने घर का गेट नही खोला और फ़ोन करके अपने कई वकील साथियों को बुला लिया, लेकिन कोहना पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा बुझा कर वकील को थाने लाकर पूछताछ में जुटी है।
खतरनाक साबित हो सकता है बगैर सत्यापन घरेलू सहायक रखना, पढ़िए क्या हैं नियम और कैसे करें आनलाइन आवेदन
मकान स्वामी घरेलू सहायक या किराएदार रखने से पहले संबंधित थाने में पहुंचकर जानकारी देगा। उसके बाद एरिया का दारोगा और बीट कांस्टेबल घरेलू सहायक का सत्यापन करेंगे। सत्यापन में किराएदार या घरेलू सहायक को अपने पार्षद से चरित्र प्रमाण पत्र बनवाकर देना होगा। राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पोस्ट आर्डर और पासपोर्ट साइज फोटो देने होंगे। यदि घरेलू सहायक या किराएदार किसी अन्य जनपद या राज्य या नेपाल से है, तो उनके संबंधित थाने से रिपोर्ट भेजकर सत्यापन कराया जाएगा। उसके लिए पुलिस को पांच दिन का समय लगता है। नेपाल से आने वाले नौकर के बारे में विस्तृत जानकारी भी देनी होती है। उसमें एक शपथ पत्र भी लगाया जाता है।
पांच से 15 दिन में हो पूरी करनी होगी जांच
नौकरों व किराएदारों का फार्म भरने के बाद जल्द ही पुलिस सत्यापन हो जाएगा। अगर किराएदार या घरेलू सहायक जिले के रहने वाले हैं तो पांच दिन में संबंधित थाना पुलिस को सत्यापन करना अनिवार्य है। जिले से बाहर के हैं तो 15 दिन और राज्य से बाहर के हैं तो 20 दिन लगेंगे। नेपाल का है तो अतिरिक्त समय लग सकता है। लोगों को किराएदार एवं नौकरों का सत्यापन के लिए अब थाने जाने की जरूरत नहीं है। मोबाइल एप व वेबसाइट पर सत्यापन किया जा रहा है। अब सभी लोगों को सत्यापन करवाना चाहिए।
ऐसे करें आनलाइन सत्यापन
- सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहां आपको होम पेज दिखाई देगा।
- यहां आपको Citizen Services के अंतर्गत “Tenant / PG Verification” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज और खुल जायेगा।
- अब इस फार्म को अपलोड करने के बाद भरकर दोबारा से अपलोड करना होगा।
Recent Comments