
कानपुर में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मिलकर आर्थिक रूप से कमजोर सैकड़ों बच्चों को नए कपड़े वितरित किए। निःशुल्क वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन अफ़ीम कोठी शिवाय गेस्ट हाउस में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएम जितेन्द्र कुमार सिंह ने भगवान गणेश का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समाजसेवी मनोज चौहान, संजीव चौहान, राकेश मिश्रा, मनोजानन्द महाराज ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और राम दरबार का चित्र और तलवार भेंट कर सम्मानित किया।

डीएम ने बच्चों से मिलकर उनका हालचाल लिया। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रशासन हरसंभव सहायता प्रदान करेगा। डीएम ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बच्चों से कहा कि वह गहनता से अध्ययन करें। उससे उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाया जा सके। डीएम ने बच्चों को कपड़े प्रदान किए, जिससे बच्चों के चेहरे पर खुशी का भाव दिखा। कार्यक्रम का आयोजन शून्य फाउंडेशन, आत्मवाणी वेलफेयर सोसाइटी, सोशल एंपावरमेंट एंड रिसर्च आर्गेनाईजेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। प्रत्येक बच्चे को एक पैंट और दो शर्ट का सेट दिया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शून्य फाउंडेशन के फाउंडर कपिल कुमार केसरवानी, आत्मवाणी वेलफेयर सोसाइटी के फाउंडर विवेक पीटर, सेरो के सचिव प्रतीक श्रीवास्तव, रिपुसूदन निगम, पप्पू सेंगर, राजीव सिंह, यतीश सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
Recent Comments