यूपी में 28 आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले. मुरादाबाद में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अकेडमी के डीजी राजीव सभरवाल डीजी पीटीसी मुरादाबाद बनाए गए. मुरादाबाद पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के एडीजी आईपीएस सतीश गणेश की लखनऊ वापसी. सतीश गणेश को एडीजी ट्रैफिक बनाया गया. मोदक राजेश आईजी जीआरपी बनाए गए. के. सत्यनारायण एडीजी एंटी करप्शन बनाए गए. सुभाष चंद्र दुबे आईजी महिला एवं बाल सुरक्षा और अनीस अंसारी डीआईजी पीएसी लखनऊ बने. देव रंजन डीआईजी स्थापना बनाए गए.

हाल ही में प्रमोशन पाए पुलिस अधिकारियों को भी तैनाती मिली. डॉ. मीनाक्षी कात्यायन सेनानायक वाराणसी बनाई गईं. सर्वोदय चंद्र यादव एसपी एसएसएफ बनाए गए. पंकज पांडेय एसपी पीएसी मुख्यालय बनाए गए. महेंद्र पाल सेनानायक SSF सहारनपुर बनाए गए. शुभम पटेल एसपी तकनीकी सेवाएं और मनोज अवस्थी सेनानायक 12वीं पीएसी फतेहपुर बने. अशोक कुमार एसपी पावर कार्पोरेशन बनाए गए. सुंदरकांत मीणा एसपी इंटेलीजेंस कानपुर बने. रोहन झा एएसपी साइबर क्राइम लखनऊ और निहारिका शर्मा सेनानायक पीएसी गोरखपुर बनीं. संजीव बाजपेयी सेनानायक पीएसी एटा, अनिल कुमार प्रधानाचार्य पीटीएस गोरखपुर, ब्रजेश गौतम और ओमप्रकाश सिंह डीजी मुख्यालय, ओमप्रकाश द्वितीय डीजीपी मुख्यालय भेजे गए. अजीजुल हक भी पुलिस मुख्यालय भेजे गए. विनय कुमार सिंह एसपी एटीएस बने. अशोक कुमार एसपी पुलिस भर्ती बोर्ड बने. संजय राय एसपी इंटेलीजेंस अयोध्या बने. आनंद कुमार द्वितीय एसपी इंटेलीजेंस बरेली और संजय कुमार द्वितीय एसपी इंटेलीजेंस गोरखपुर बनाए गए.
bureaucracy #police #policeofficer
#transfers #transfernews #UttarPradesh #UttarPradeshNews #ips #ipsofficer
Recent Comments