इंटर रेंज 09 गैंग के 10 सदस्य जेल में और 11 बाहर हैं। डरा धमकाकर रंगदारी मांगने, मारपीट, कब्जा करने, अपहरण जैसी धाराओं में कार्रवाई हुई।
कानपुर : बसपा नेता पिंटू सेंगर की हत्या के आरोप में सोनभद्र जेल में बंद अधिवक्ता धीरज उर्फ दीनू उपाध्याय पर सोमवार को कमिश्नरी पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। उसके इंटर रेंज 09 गैंग में 21 सदस्य पंजीकृत किए गए हैं। 10 सदस्य जेल में बंद हैं जबकि 11 बाहर हैं। इनके खिलाफ नवाबगंज, ग्वालटोली, कोतवाली, नौबस्ता, बिधनू, चकेरी, सीसामऊ, नजीराबाद समेत अन्य थानों में रंगदारी मांगने, मारपीट, धमकी देने, अपहरण, कूटरचित दस्तावेज बनाने, संपत्ति पर कब्जा करने जैसी गंभीर धाराओं में एफआईआर हुई हैं। पुलिस कुछ में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।
कमिश्नरी पुलिस के स्टाफ ऑफिसर राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि इंटर रेंज 09 गैंग का मास्टरमाइंड दीनू उपाध्याय है। यह गिरोह कूटरचित दस्तावेज बनाकर फर्जी रजिस्टि्रयां तैयार कराता रहा है जिसकी वजह से कई लोग ठगी का शिकार हुए। उनकी शिकायतों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। गैंग संगठित तरीके से अपराध करता है। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कई फरार हैं।
यह सदस्य जेल में
- नवाबगंज निवासी धीरज उर्फ दीनू उपाध्याय (गैंग लीडर), अनूप शुक्ला, मनु उपाध्याय, संजय उपाध्याय, परमियापुरवा का रामखिलावन, यशोदानगर निवासी दीपक सिंह जादौन, रावतपुर का सैय्यदनगर निवासी गोपाल सिंह, किदवईनगर का नारायण भदौरिया, बैकुंठपुर निवासी सत्येंद्र त्रिवेदी, परमट निवासी विकास ठाकुर उर्फ विक्की ठाकुर
- जमानत पर बाहर
- उन्नाव के शुक्लागंज गंगाघाट निवासी विमला देवी, शुभम कुमार, रेलबाजार का अजय कुमार शर्मा उर्फ जडेजा, नजीराबाद के नेहरूनगर का उपेंद्र सिंह भदौरिया, बिठूर के बैरी अकबरपुर का उदय नारायण शर्मा, विकासनगर निवासी आलोक मिश्रा, श्यामनगर का अरिदमन सिंह, धर्मेंद्र यादव उर्फ धर्मू, बादशाहीनाका निवासी श्रोत गुप्ता।
- फरार चल रहे
- ग्वालटोली का परमट निवासी धीरज दुबे, सिविल लाइंस का नीरज दुबे उर्फ सोनू पंडित।
Recent Comments