कानपुर : नौबस्ता में एक निजी अस्पताल की कैंटीन में काम करने वाले युवक ने दोस्ती कर 20 लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाया। दुष्कर्म कर आपत्तिजनक वीडियो बनाए और फिर उन्हें बदनाम करने की धमकी देकर दोस्तों से संबंध बनाने को मजबूर किया। उसने आठवीं की एक छात्रा पर भी दबाव बनाया तो मामला खुल गया। आरोपित के मोबाइल फोन में एक आडियो मिला है, जिससे साफ हो रहा है कि वह सेक्स रैकेट चला रहा था। इसके बावजूद पुलिस ने खेल कर दिया। उसके फोन में मिले वीडियो को आधार बनाकर सिर्फ छेड़छाड़, पाक्सो एक्ट और धमकाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

नौबस्ता थानाक्षेत्र के आवास विकास हंसपुरम में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी 8वीं की छात्रा है। उसके पिता ठेला लगाते हैं। छात्रा के पिता ने बताया कि घर के पास स्थित अस्पताल में उनके गांव का युवक कैंटीन चलाता है, जिसके यहां फतेहपुर के जहानाबाद के लहुरी सराय गांव का रहने वाला केशव उत्तम नौकरी करता था। गांव के युवक की कैंटीन होने से उनके परिवार का भी आना-जाना था। केशव उत्तम ने बेटी को प्रेमजाल में फंसा लिया। उन्हें जानकारी हुई तो विरोध किया। इस पर दोबारा ऐसी गलती न करने की बात आरोपित ने कही, लेकिन वह हरकतों से बाज नहीं आया। एक सितंबर को बेटी पढ़कर लौट रही थी, तभी त्रिमूर्ति अपार्टमेंट के पास आरोपित ने एक साथी के साथ बेटी को रोक लिया। जानकारी मिलने पर वह परिवार के साथ मौके पर पहुंच गए। वह विरोध करते, इससे पहले फोन पर बात करने की बात कहते हुए अपना मोबाइल फोन उन्हें पकड़ा दिया और भाग निकला। मोबाइल फोन में दो दर्जन से ज्यादा लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो और आडियो मिले हैं, जिनसे साफ है कि आरोपित उन्हें बदनाम करने की धमकी देकर गलत काम करवाता था। उन्होंने आरोपित का मोबाइल फोन पुलिस को सौंप दिया। शिकायत के बाद उन्हें अलग-अलग नंबरों से समझौता करने के लिए धमकी भी मिल रही हैं।

डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगाई गई हैं।
Recent Comments