यूपी में करवा चौथ का चांद दिख गया है। कानपुर में डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने पानी पिलाकर पत्नी का व्रत तुड़वाया विधायकों ने पत्नी संग पूजा की। सुहागिनें बिना पानी पिए दिनभर से व्रत थीं।
शुक्रवार शाम को चौथ माता की पूजा के बाद सभी सुहागिनें चांद निकलने के इंतजार में थीं। चांद निकलते ही सभी पति के हाथ से पानी पीकर व्रत तोड़ रही हैं। शाम 7 से रात तकरीबन 9 बजे तक देशभर में चंद्रमा देखा गया।
कानपुर, काशी, प्रयागराज से लेकर प्रदेशभर में महिलाएं करवाचौथ की रस्में कर रही हैं।
तस्वीरें देखिए…
सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने पत्नी संग की पूजा।
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने पत्नी संग की पूजा।
विधायक नीलिमा कटियार ने पति संग की पूजा।
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने पानी पिलाकर पत्नी वंदना पाठक का व्रत तुड़वाया।कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने पत्नी का व्रत खुलवाया
Recent Comments