कानपुरः मेस्टन रोड के मिश्री बाजार में विस्फोट के बाद अवैध पटाखा भंडारण पर पुलिस सख्त हो गई है। दो दिन की ताबड़तोड़ छापेमारी में पुलिस – मेस्टन रोड के मिश्री बाजार समेत कई स्थानों पर लगभग 150 क्विंटल पटाखे बरामद किए, जिसमें अब तक मूलगंज थाने में तीन और अन्य थानों में आठ मुकदमे दर्ज किए चुके हैं। वहीं अब तक पुलिस ने 30 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया था. लेकिन 11 आरोपितों की गिरफ्तारी दिखाई है। इस कार्रवाई के बाद अधिकारी भी जान चुके हैं कि पुलिस के संरक्षण के बिना पटाखों का भंडारण नहीं हो सकता है। इसके साथ ही जिन क्षेत्रों में अवैध पटाखे बरामद हुए हैं, वहां के थानेदारों को नोटिस भेजा गया है।
मेस्टन रोड स्थित मिश्री बाजार में बुधवार शाम अब्दुल बिलाल की खिलौनों की दुकान के बाहर विस्फोट होने से 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जबकि दो स्कूटी क्षतिग्रस्त हुईं थीं। विस्फोट की तीव्रता का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता था कि दो दुकानों के प्लास्टर और फाल सीलिंग तक उखड़ गए। पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आशुतोष कुमार के अलावा एलआइयू, फोरेंसिक टीम और डाग स्क्वाड ने मौके पर पहुंचकर जांच की। एक दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि विस्फोट पटाखों में हुआ था। इसके बाद सर्च आपरेशन चलाया गया तो अधिकारियों के होश उड़ गए। अब्दुल बिलाल की दुकान में पटाखों का जखीरा मिला, जहां पैर रखने तक की जगह नहीं थी। घटनास्थल से करीब 20 मीटर आगे इकराम के गोदाम का ताला तोड़ा गया तो वहां भी भारी मात्रा में पटाखों का भंडारण मिला। मूलगंज थाने में अब्दुल बिलाल और इकराम के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम में मुकदमा दर्ज हुआ। नगर के सभी थानेदार सक्रिय हुई और अपने-अपने थाना क्षेत्रों में छापेमारी की। इसमें फजलगंज, नौबस्ता, गोविंद नगर, सचेंडी, नजीराबाद, चकेरी, मूलगंज थानाक्षेत्रों में दो दिन में लगभग 150 क्विंटल पटाखे बरामद किए।
यहाँ मिला पटाखों का जखीरा
मेस्टन रोड पर दुकानों में अवैध पटाखों का भंडारण मिलने के बाद नगर भर में छापेमारी शुरू हुई। फजलगंज के गुरुनानक आटो मार्केट स्थित दुकान से करीब 60 क्विंटल पटाखे बरामद हुए। इस दुकान को हिमांशु उर्फ काकू ने किराये पर लिया था। उसके खिलाफ फजलगंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ।
दादानगर में क्राइम ब्रांच और गोविंद नगर थाना पुलिस ने छापा मारकर एक फैक्ट्री से साढ़े नौ क्विंटल पटाखे बरामद किए। मामले में पुलिस ने तीन नामजद समेत पांच आरोपितों पर मुकदमा दर्ज किया, जिसमें दो भाग हुए हैं।
यशोदा नगर स्थित मधुबन लान से करीब पांच क्विंटल पटाखे बरामद हुए। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर नौबस्ता थाने में मुकदमा दर्ज किया।
सचेंडी थाना पुलिस ने सीढ़ी इटारा से एक लोडर से 12 कार्टन (गत्ते) करीब तीन क्विंटल पटाखे बरामद किए। पुलिस ने चालक छतमरा निवासी लोडर चालक अमन सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
नजीराबाद थाना पुलिस ने शुक्रवार को कौशलपुरी स्थित एक मकान से 256 किलो अवैध पटाखे बरामद किए। पुलिस ने मौके से प्रतीक उर्फ शाही और उसके पिता ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया।
चकेरी पुलिस ने लालबंगले और सनिगवां में दो दुकानों से लगभग 50 किलो पटाखे बरामद किए और दो लोगों को गिरफ्तार कर अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए।
मिश्री बाजार से कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मकान और तीन दुकानों के ताले तुड़वाकर 40 क्विंटल पटाखे बरामद कर सजर अहमद, सजल, असद, मो. रिजवान और जुहैद के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
“नगर में पटाखों के अवैध भंडारण व बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। जिन थाना क्षेत्रों में पटाखे बरामद हुए हैं, वहां थानेदारों को भी नोटिस भेजा जा रहा है।”
रघुवीर लाल, पुलिस आयुक्त

Recent Comments