आज हमने अपना बड़ा भाई और गुरु खो दिया। कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के संस्थापक और चैयरमैन सुरेश त्रिवेदी जी अभी-अभी हमसबको छोड़ कर चले गए*, पिछले कई दिनों से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे आज अपोलो हॉस्पिटल में अन्तिम सांस ली, कहते है पिता के बाद गुरू का अक्स ही आपके व्यक्तित्व को निखारता है। पत्रकारिता में उनके साथ काम करने का कभी मौका तो नही मिला। लेकिन उनके साथ ने बहुत कुछ सिखा दिया। दरअसल वो चलते फिरते गुरूकुल थे। उनके साथ रह कर जो सूकून और सामाजिक दर्शन हमने पाया वो अब कोई और ना दे पायेगा। हमारे गुरू अब हमको अद्वश्य तौर से आशीर्वाद देगें। उनको अनंत यात्रा के लिये सादर नमन।
अभय त्रिपाठी महामंत्री कानपुर जर्नलिस्ट क्लब
Recent Comments