कानपुरः पुलिस द्वारा वकीलों पर झूठे मुकदमे लिखे जाने का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता सोमवार को हड़ताल पर रहे। इस कारण वादकारी अपने मुकदमों में तारीख लेकर लौट गए। धरना देकर अधिवक्ताओं ने पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाया। बाद में बार एसोसिएशन और लायर्स एसोसिएशन की संयुक्त आम सभा में मंगलवार को भी न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया। लायर्स बार एसोसिएशन के पूर्व कनिष्ठ उपाध्यक्ष पर किशोर के अपहरण और बर्बर मारपीट के आरोप में दर्ज मुकदमे में पैरवी और आंदोलन की रूपरेखा तय करने के लिए दो समितियां बनाई गई हैं। सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन, इनकम टैक्स बार एसोसिएशन और ने कमिश्नरी बार एसोसिएशन ने भी – आंदोलन को अपना समर्थन दिया है।
न्याय भवन के चैनल के पास आयोजित धरने में अधिवक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं। ताजा मामला बिठूर पुलिस द्वारा 29 जून को लायर्स बार एसोसिएशन के पूर्व कनिष्ठ उपाध्यक्ष के खिलाफ दर्ज मुकदमा है। बाद में बार एसोसिएशन दफ्तर में आम सभा में तय हुआ कि प्रकरण की निगरानी के लिए एक विधिक कमेटी बनाई जाए। एक दूसरी कमेटी आंदोलन की रूपरेखा तय करने के लिए बनाई जाए। पहली समिति में बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रमोद कुमार द्विवेदी, कमलेश पाठक आदि को रखा गया है। दूसरी समिति में मनहरण गोपाल अवस्थी, अजित शुक्ल आदि को रखा गया है।
बार एसोसिएशन के महामंत्री आदित्य सिंह और लॉयर्स एसोसिएशन के महामंत्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि वकीलों पर दबाव बनाने के लिए झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। जमानतीय धाराओं में भी जेल भेजा जा रहा है। पुलिस अफसर और कर्मचारियों के खिलाफ भी कई मुकदमे दर्ज हैं, लेकिन उनकी सूची प्रकाशित नहीं की जा रही।
काकादेव थाने में लॉयर्स एसोसिएशन के पूर्व संयुक्त मंत्री हिमांशु दीक्षित, सेन पश्चिम पारा थाने में बार एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री शेखर सिंह तोमर व लायर्स एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य बृजेंद्र सिंह यादव, कोहना थाने में राम विकास व अनूप जायसवाल, चमनगंज थाने में शहीद हसन व रिजवान हसन के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए गए। रायपुरवा थाने में बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य विनय कुमार मिश्रा के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई कर दी गई। इसके पहले भी ज्ञापन देकर पुलिस कमिश्नर से व्यवस्था में सुधार की मांग की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई न हो होने के कारण वकील आंदोलन के लिए मजबूर हैं।
अधिवक्ता की जमानत के लिए अर्जी, आज होगी सुनवाई
बेटी के साथ कोल्ड ड्रिंक पीते देख किशोर के अपहरण और मारपीट के मुकदमे में गिरफ्तार लायर्स बार एसोसिएशन के पूर्व कनिष्ठ उपाध्यक्ष की जमानत अर्जी जिला जज कोर्ट में लगाई गई है। मंगलवार को सुनवाई होगी।
Recent Comments