
पहले 21 सदस्यों का घोषित हुआ था इंटररेंज गैंग, इनमें 17 वकील।
दीनू गैंग में दो भाजपा नेता समेत पांच आरोपितों को शामिल किया गया है।
कानपुरः पिंटू सेंगर हत्याकांड में जेल में बंद अधिवक्ता दीनू उपाध्याय के इंटररेंज गैंग में अब 26 सदस्य हो चुके हैं। पहले 21 सदस्यों का गैंग तैयार हुआ था लेकिन विवेचना में पांच और – नए नाम सामने आने पर उन्हें भी जोड़ दिया गया। इनमें भाजपा नेता अमन शुक्ला और रचित पाठक भी शामिल हैं। इस गैंग में 17 वकील हैं।
दीनू उपाध्याय के गिरोह को पुलिस ने इंटररेंज गैंग (आसपास के जनपदों में भी अपराध) घोषित किया था। गैंग का सरगना दीनू को बनाया गया, जबकि उसमें 20 अन्य सदस्य हैं। इसमें हिस्ट्रीशीटर राम खिलावन, विमला देवी, शुभम कुमार, अजय शर्मा, उपेंद्र सिंह भदौरिया, उदय नारायण, आलोक मिश्रा, अनूप शुक्ला, अरिदमन सिंह, धर्मेंद्र यादव, धीरज दुबे, दीपक जादौन, गोपाल सिंह, मनु उपाध्याय, नारायण भदौरिया, नीरज दुबे, संजय उपाध्याय, सत्येंद्र त्रिवेदी, श्रोत गुप्ता,विकास ठाकुर हैं। इनमें 15 आरोपित वकील हैं, जिन पर कई-कई मुकदमे दर्ज हैं। विवेचक की जांच में दीनू के पांच और साथियों के नाम सामने आए, जिसमें भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व अधिवक्ता अमन शुक्ला, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री रचित पाठक, भानु प्रकाश, भुवन प्रकाश और राधेश्याम हैं। ये लोग भी दीनू उपाध्याय के इशारे पर मकान कब्जा कराने, रंगदारी मांगने समेत अपराध में संलिप्त थे। पुलिस कमिश्नर के स्टाफ ऑफिसर राजेश पांडेय ने बताया कि दीनू उपाध्याय का गैंग पंजीकृत किया जा चुका है। विवेचना के दौरान जो नाम सामने आए थे, उन्हें पूरक रिपोर्ट लगा जोड़ा गया है। गैंग के सदस्यों की संख्या अब 26 हो गई है।
उत्पीड़न के खिलाफ अधिवक्ता देंगे धरना
कानपुर: उत्पीड़न के खिलाफ अधिवक्ता 28 अक्टूबर को न्यायालय भवन के बाहर धरना देंगे। धरने के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया जाएगा। शुक्रवार को लायर्स एसोसिएशन कार्यालय में कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में कहा गया कि पुलिस अधिवक्ताओं को फर्जी मुकदमों में फंसाकर उत्पीड़न कर रही है। फर्जी मुकदमों में जेल भेजे गए अधिवक्ता अनूप शुक्ला की दो माह बाद जेल से रिहाई हुई तो पुलिस ने जेल गेट से ही दूसरे मुकदमे में गिरफ्तार कर दोबारा जेल भेज दिया। अध्यक्ष दिनेश चंद्र वर्मा, महामंत्री राजीव यादव, रमाकांत मिश्रा रहे।

Recent Comments