उत्तर प्रदेश की सीसामऊ विधानसभा से सपा विधायक इरफान सोलंकी को जाजमऊ आगजनी मामले में कानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई है। इस कारण उनकी सदस्यता स्वतः समाप्त हो गई है। यूपी विधानसभा अब जल्द इरफान सोलंकी की विधानसभा सीट सीसामऊ को रिक्त घोषित करेगा। अब सीट पर उपचुनाव भी कराया जाएगा। विधानसभा सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक कानून कोर्ट का निर्णय आने पर विधायक की सदस्यता स्वतः खत्म हो जाने का प्रावधान है। अब डीएम मुख्य सचिव के जरिए यूपी विधानसभा को जब सूचित करेंगे तब विधानसभा सचिवालय सीट रिक्त घोषित करने की अधिसूचना जारी करेगा। इरफान 6 साल तक चुनाव भी नहीं लड़ सकेंगे।
कानपुर शहर में सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र है. यहां की वनखंडेश्वर मंदिर की ख्याति देश-दुनिया तक फैली हुई है. पी रोड बाजार और सीसामऊ पैठ बाजार भी यहीं है. इसकी गिनती उत्तर प्रदेश के बड़े बाजारों में गिनती होती है. इन बाजारों में बहुत ही सस्ता सामान मिलता है. सीसामऊ सीट पर 2012, 2017 के बाद 2022 में भी सपा के हाजी इरफान सोलंकी ने जीत हासिल की थी.
सीसामऊ का सियासी इतिहास
2022, 2017, 2012- हाजी इरफान सोलंकी- सपा
2007, 2002- संजीव दरियाबदी- कांग्रेस
1996, 1993, 1991- राकेश सोनकर- भाजपा
1989- शिव कुमार बेरिया- जेडी
1985- कमला दरयाबादी- कांग्रेस
1980- कमला दरियाबाड़ी- इंक (आई)
1977- मोतीराम- जेएनपी
जातिगत आंकड़े (अनुमानित)
एससी- 84 हजार
मुस्लिम- 72 हजार
ब्राह्मण- 32 हजार
पंजाबी सिंधी- 16 हजार
वैश्य- 12 हजार
अन्य- 70 हजार
सीसामऊ सीट के मतदाता
कुल मतदाता- 2,72,289
पुरुष- 1,49,543
महिला- 1,22,747
सीसामऊ की जनता के मुद्दे
ट्रैफिक की सबसे बड़ी समस्या है.
सड़कों का अतिक्रमण जारी है.
बारिश में जलजमाव सबसे बड़ा मुद्दा है.
पेयजल की दिक्कत भी जारी हैं.
Recent Comments