मुरादाबाद DM मानवेंद्र सिंह को हटाकर अनुज कुमार सिंह को डीएम का कार्यभार सौंपा गया है। मानवेंद्र सिंह को अब विशेष सचिव आयुष बनाया गया
लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है। प्रदेश में एक के बाद एक बड़े अधिकारीयों के तबादलों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए मंगलवार यानी 25 जून को योगी सरकार ने दर्जनों जिलों के जिलाधिकारियों (DM) का तबादला कर दिया है। इस लिस्ट में कासगंज से लेकर मुरादाबाद के डीएम का नाम शामिल है।
चलिए जानते है किसे हटाया गया और किसे कहां से मिली तैनाती ?
इस लिस्ट में कासगंज से डीएम सुधा वर्मा को हटाकर उनकी जगह मेधा रूपम को वहां का नया डीएम बनाया गया है। वहीं, मुरादाबाद के डीएम मानवेंद्र सिंह को हटाकर यहां से अनुज कुमार सिंह को डीएम मुरादाबाद का कार्यभार सौंपा गया है। मानवेंद्र सिंह को अब भारत सरकार के द्वारा विशेष सचिव आयुष बनाया गया है।
सीतापुर से डीएम अनुज सिंह को भी हटा दिया गया है। अब उनकी जगह अभिषेक आनंद को डीएम सीतापुर बनाया गया है। इसी के साथ औरैया की डीएम नेहा प्रकाश को भी हटा दिया गया है। सहारनपुर के डीएम का भी तबादला हुआ है अब उनकी जगह नए डीएम के रूप में मनीष बंसल को वहां का कार्यभार सौंपा गया है।
IAS डॉ राजेन्द्र पैसिया संभल के नये जिलाधिकारी बनाये गये
अजय द्विवेदी DM श्रावस्ती बने
रवीश गुप्ता बस्ती DM बने
नागेंद्र सिंह DM बाँदा बने
बस्ती के डीएम आंद्रा वामसी को विशेष सचिव स्टाम्प एवं पंजीयन एवं AIG पंजीयन बनाया गया
मधुसूदन हुकली कौशांबी डीएम बनाए गए…
आशीष पटेल हाथरस के नए डीएम बनाये गये.
कानपुर नगर आयुक्त शिव शरण अप्पा बनाये गए चित्रकूट डीएम
बांदा डीएम आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल लखीमपुर खीरी की नई जिलाधिकारी बनीं
Recent Comments