➡️जेके अर्बनस्केप्स बनाएगा शहर में टाटा का होटल ‘ताज’
➡️150 कमरों वाले होटल में दो रेस्तरां और 10 हजार वर्ग फुट का बैंक्वेट भी।
कानपुर। शहर में पर्यटन जगत को बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। टाटा समूह की इंडियन होटल्स कंपनी (आइएचसीएल) ने शहर में ‘ताज’ होटल शुरू करने के लिए जेके अर्बनस्केप्स के साथ मंगलवार को मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में अनुबंध किया है। शहर में कमला क्लब के निकट बनने वाला यह होटल कानपुर की शान बन सकेगा। इस होटल में अतिथियों के लिए 150 कमरे और दो रेस्तरां, एक बार व वेलनेस सर्किल के साथ ही स्पा की भी सुविधा होगी।
आइएचसीएल की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि यह कंपनी की ग्रीनफील्ड परियोजना है। कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पुनीत छतवाल ने बताया कि इस होटल में 10,000 वर्ग फुट से भी बड़ा बैंक्वेट क्षेत्र होगा। होटल का संचालन टाटा समूह की ओर से किया जाएगा। जबकि होटल का निर्माण जेके अर्बनस्केप्स द्वारा कराया जाएगा।
परिवर्तन का प्रतीक बनेगा होटल ‘ताज’
जेके अर्बनस्केप्स डेवलपर्स लिमिटेड के चेयरमैन अभिषेक सिंघानिया ने इस करार को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि, कानपुर में प्रतिष्ठित ताज ब्रांड लाने और आइएचसीएल के साथ साझेदारी करके कंपनी उत्साहित हैं। यह होटल शहर में परिवर्तन का प्रतीक बनेगा। शहर में ताज ब्रांड का होटल आना यह साबित करता है कि कानपुर शहर का वाणिज्यिक महत्व तेजी से बढ़ रहा है। इस होटल के जुड़ने के साथ ही अब उत्तर प्रदेश में आइएचसीएल के 26 होटल हो जाएंगे, जिनमें से 13 निर्माणाधीन हैं।
Recent Comments