Gandhi Jayanti 2021 मीनाक्षी गुप्ता जिला मन्त्री युवा मोर्चा ने गांधी जयंती पर कहा कि यह अभियान भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित है।
कानपुर- गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने चुन्नीगंज अम्बेडकर पार्क में सफाई अभियान चलाया और वक्षारोपड कर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को याद किया। वहीं भाजयुमो ने महात्मा गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छता एक पहल है, जिसे हम सभी को मिलकर आगे बढ़ाना चाहिए, इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम अपने क्षेत्रों को स्वच्छ रखें। बता दें कि गांधी जयंती पर शनिवार की सुबह अम्बेडकर पार्क की सफाई करते देखा गया।
मीनाक्षी गुप्ता जिला मन्त्री युवा मोर्चा ने कहा कि यह हमारा कर्तव्य है और हमारी जिम्मेदारी है कि इस दिन हम अच्छी पहल करें। हमारे पर्यावरण के रखरखाव के लिए और स्वच्छता और दृढ़ता को बनाए रखने के मूल्य को प्रतिबिंबित किया।
इस अवसर पर आदर्श जायसवाल चुन्नी गंज मंडल अध्यक्ष, राहुल पासवान मंडल प्रभारी एवं गजेंद्र सिंह वार्ड अध्यक्ष राकेश पासवान जिला उपाध्यक्ष अनु मोर्चा देवनारायण गुप्ता, चंद शेखर समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
Recent Comments