कानपुर- अब बिना आक्सीजन नहीं टूटेंगी सांसें, आक्सीजन उत्पादन के क्षेत्र में कानपुर को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में की गई कवायद परवान चढ़ती नजर आ रही है। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध एलएलआर अस्पताल (हैलट) में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए मंगलवार को जेके ग्रुप की कम्पनी मार्निग ग्लोरिंग इंफ्रा लिमिटेड की ओर से जेके ग्रुप के संजय दुबे द्वारा मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ संजय काला को ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए 1,46,16,000 रुपये का चेक भेंट किया गया संभावित तीसरी लहर से पहले एलएलआर अस्पताल में एक बड़े ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना हो जायेगी।
जेके ग्रुप के संजय दुबे ने बताया कि कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण देश की स्वास्थ्य सेवाओं पर बहुत अधिक दबाव पड़ा था ऐसे में ग्रुप द्वारा सरकार का सहयोग किया जा रहा है ताकि भविष्य में आने वाली किसी भी त्रासदी से निपटा जा सके स्वैच्छिक और निस्वार्थ सेवा में जेके ग्रुप हमेशा तत्पर रहा है। संस्थान के पूर्व चेयरमैन स्व. यदुपति सिंघानिया के बताए मार्ग का अनुसरण करते हुए यह राशि दी गई है। इस अवसर पर डॉ सौरभ अग्रवाल, डॉ मनीष भी उपस्थित रहे।
Recent Comments