कानपुर: आगामी विधानसभा चुनाव सुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिये कमिश्नरेट पुलिस द्वारा “चुनाव शिकायत निवारण कंट्रोल रूम” की स्थापना की जा रही है। जो 27 जनवरी सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा।
कोई भी व्यक्ति किसी भी आपत्तिजनक गतिविधि या घटना जो चुनाव को प्रभावित कर सकती है या कर रही है , या कहीं भी कोई व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह यदि चुनाव को गलत तरीके से प्रभावित करने की कोशिश करता है तो चुनाव सम्बन्धी मामलों में अनियमितता की शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम को तत्काल नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल कर के कर सकता है। इसके अतिरिक्त अपनी शिकायत दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी सूचना प्रेषित कर के भी कर सकता है। अगर आपके पास इस संदर्भ में कोई भी वीडियो या फोटो हो तो वह भी इस व्हाट्सएप नंबर पर तत्काल भेजकर जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाएं। इसके अतिरिक्त आप 112 के माध्यम से , फ़ेसबूक या ट्वीट के माध्यम से भी आप सूचना भेज सकते हैं।
टोल फ्री नंबर-18001805121
व्हाट्सअप नंबर-7839863438, 7839863437
ट्वीटर-@kanpurnagarpol
फेसबुक-@KanpurPoliceOfficial
Recent Comments