-स्पा संचालिका के फ्लैट में हुई थी नकदी व जेवरात की चोरी
-22 जनवरी को टिफिन लेने फ्लैट की चाबी लेकर गया था
-पुलिस ने चोरी गया माल व नकदी बरामद की, दो गिरफ्तार
-एक फरार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही पुलिस
कानपुर: थाना नजीराबाद क्षेत्र में स्पा संचालिका के घर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि कई सालों से घर में काम कर रहा नौकर ही था। पुलिस ने घटना में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करके माल भी बरामद कर लिया है। घटना में शामिल एक और अभियुक्त की तलाश पुलिस कर रही है।
साहिना पत्नी विक्रम सिंह यादव नि0 अशोक नगर थाना नजीराबाद ने तहरीर के माध्यम से बताया कि 22 जनवरी को उसने अपने फ्लैट की चाभी अपने नौकर गोलू(निक्की) को टिफिन लाने हेतु दी थी तब शाम करीब 07.30 बजे वादिनी अपने फ्लैट पर गयी तो फ्लैट का ताला खुला पड़ा था तथा अलमारी का ताला टूटा हुआ था। जेवरात व नकद रूपये चोरी करने के सम्बन्ध में पंजीकृत करायी थी। पुलिस ने जांच शुरू की तो सारा मामला खुल गया। घटना का मास्टरमाइंड नौकर निक्की उर्फ गोलू निवासी रामबाग रेलवे लाइन थाना बजरिया ही निकला जिसने अपनी पत्नी वन्दना और एक साथी अनिकेत के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने निक्की और वंदना को गिरफ्तार किया है। जबकि अनिकेत फरार है। निक्की के घर से घटना मे प्रयुक्त एक स्कूटी एक्टिवा, फ्लैट की चाभी, एक पर्स चमड़े का जिसमें 20,000 रूपये नकद, आधार कार्ड वादिनी साहिना व उसके पति विक्रम , एक क्रेडिट एक्सिस बैंक वादिनी साहिना का, एक कार्ड कल्याण ज्वैलर्स , एक कार्ड दिल्ली मैट्रो , दो फोटो वादिनी साहिना, एक अदद अंगूठी पीली धातु, दो चैक बुक आईडीबीआई बैंक, एक चैन पीली धातु की। अभियुक्ता वन्दना के पास से 27400 रूपये नगद, एक हाफ पेटी चांदी सफेद धातु, एक करधनी चांदी सफेद धातु,दो जोड़ी कान के झुमके, एक बिंदिया,दो जोड़ी पायल पुरानी इस्तेमाली, चार जोड़ी मीना, दो कलावा बरामद हुए हैं।
Recent Comments