कानपुर। चकेरी इलाके के देहली सुजानपुर में जमीन पर कब्जा रोकने पर दबंगों द्वारा किसान को पीटने और उनकी पत्नी के साथ सरेआम अभद्रता करने के मामले में मंगलवार को पीड़ित किसान ने डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार से न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद पूरा मामला समझने के बाद डीसीपी ने चौकी इंचार्ज को जमकर लताड़ा और चकेरी पुलिस को तत्काल दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने के निदेश दिए।
क्या था मामला
चकेरी थाना क्षेत्र की रहने वाले पुत्तन लाल ने बताया कि क्षेत्र के दबंग राजेंद्र तिवारी, आशीष सेंगर उर्फ फौजी लम्बरदार, विनय कुमार उनकी पुश्तैनी जमीन पर नज़र गड़ा रखी है। रविवार को पुत्तन और उसकी पत्नी जमीन पर थे तभी राजेन्द्र, आशीष, विनय, कुछ महिलाओं अन्य आधा दर्जन असलहाधारी लोग जमीन पर जबरन कब्जा करने आये थे जब विरोध किया तो सब ने मिलकर उनपर और उनकी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया, गाली-गलौज, मारपीट करते की और उनकी पत्नी के साथ अभद्रता की और 25 लाख रंगदारी मांगते हुए फरार हो गए थे पीड़ितों का आरोप है उनकी मदद करने के बजाय कोयला नगर चौकी इंचार्ज और अन्य पुलिसकर्मी पीड़ितों पर ही जमीन छोड़ने का दबाव बनाया था।
“पीड़ित दम्पति कार्यालय में पेश हुए थे चकेरी पुलिस को मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए गए है”
प्रमोद कुमार डीसीपी पूर्वी कमिश्नरेट कानपुर नगर
Recent Comments