-बारादेवी से टाटमिल आ रही ई-बस नए पुल पर हुई बेकाबू
-मौके पर मण्डलायुक्त, पुलिस आयुक्त, डीएम व अन्य अधिकारी पहुंचे।
-थाना बाबूपुरवा क्षेत्र में हुई घटना, ड्राइवर व कंडक्टर गिरफ्तार
-घायलों को पास के कृष्णा हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती, एक हैलट रेफर
कानपुर। बारादेवी की तरफ से आ रही इलेक्ट्रिक बस टाटमिल चौराहा पर आते समय अनियंत्रित हो गई। घटना में छह लोग घायल हो गए। थाना बाबूपुरवा में हुई घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। घटना में घायल सभी राहगीरों को पुलिस ने इलाज के लिये भेज दिया। क्रेन बुलाकर बस को मौके से हटवाया गया और यातायात सुचारू किया गया।
घटना शुक्रवार सुबह करीब पौने दस बजे टाटमिल चौराहा के पास की है। बारादेवी चौराहा से ई-बस संख्या UP 78 GT 3968 सवारियां लेकर टाटमिल चौराहा जा रही थी। नए पुल से उतरते ही तेज रफ्तार बस अनियंत्रित हो गई है। इसके बाद बस ने आसपास मौजूद वाहनों और दो पहिया वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में छह लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर मण्डलायुक्त डॉ राजशेखर, पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना, जिलाधिकारी नेहा शर्मा, डीसीपी साउथ रवीना त्यागी, एडीसीपी मनीष सोनकर, एसीपी बाबूपुरवा आलोक सिंह व बाबूपुरवा समेत कई थानों का पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुँच गया। आनन फानन में पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू करते हुए सभी छह घायलों को इलाज के लिए टाटमिल चौराहा स्थित कृष्णा अस्पताल भिजवा दिया। यहाँ से एक गम्भीर घायल सन्तोष कुमार को हैलट अस्पताल भिजवा दिया गया।
डीसीपी साउथ रवीना त्यागी, एडीएम सिटी द्वारा जाँच की जा रही है 03 दिनो के लिये ई-बसो का संचालन रोक दिया गया है । प्रत्येक ई-बस की टेक्निकल जाँच की जाएगी । बाद जाँच अन्य कार्रवाई की जाएगी ।
मौके से ड्राइवर और कंडक्टर गिरफ्तार
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बस के चालक अतर सिंह कठेरिया पुत्र काशीप्रसाद निवासी ग्राम पोस्ट टौंस थाना नर्वल, जनपद कानपुर आउटर व परिचालक अरविंद कुमार कुर्मी पुत्र रामाधार निवासी दिदौर, थाना गुरूबक्सगंज, जनपद रायबरेली को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को थाना बाबूपुरवा थाना ले जाकर पूछताछ की जा रही है।
यह हुए घायल
1.अर्सलान खान पुत्र वकील खान निवासी अजीत गंज थाना बाबू पुरवा उम्र 20 वर्ष
2.अभिषेक गुप्ता पुत्र श्री राम प्रसाद गुप्ता निवासी 92 रतनलाल नगर
थाना गोविंद नगर उम्र करीब 30 वर्ष
3.दीपक द्विवेदी पुत्र सतीश कुमार निवासी एचआईजी फेज 3 तात्या टोपे नगर थाना बर्रा उम्र करीब 25 वर्ष
4.संतोष पुत्र स्वर्गीय फकीरे लाल निवासी नरपत नगर जरौली जरौली फेस 1 थाना बर्रा उम्र करीब 48 वर्ष
5.इंद्रपाल पुत्र सतपाल सिंह निवासी 38d उस्मानपुर थाना नौबस्ता उम्र 30 वर्ष
6.हसीना पत्नी अफसर अहमद निवासी बेगम पुरवा थाना बाबू पुरवा उम्र 35 वर्ष
Recent Comments