कानपुर-समाजवादी पार्टी आर्य नगर विधानसभा के प्रत्याशी अमिताभ बाजपेई ने आज आनंद ऐश्वर्य अपार्टमेंट क्राइस्ट चर्च कॉलेज लक्ष्मी पुरवा कुरील भवन चटाई मोहाल में जनता व व्यापारियों के साथ जनसंपर्क करके समाजवादी पार्टी को वोट देने के लिए कहा जनसंपर्क के समय प्रत्याशी अमिताभ बाजपेई को जनता व्यापारियों का अपार समर्थन मिला और विकास की गति रुकने ना पाए पूरी गति से विकास करवाने के लिए जनता व व्यापारियों ने प्रत्याशी अमिताभ बाजपेई को अपना आशीर्वाद समर्थन व विश्वास दिलाया
अंबेडकर गेट फूल वाली गली अनवरगंज मोटर मार्केट कुली बाजार एवं तलाक महल में नुक्कड़ सभाएं करके आने वाले मतदान वाले दिन की व्यापक रणनीति तय करके क्षेत्र व मोहल्ला वार जनता व कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई
इस अवसर पर प्रत्याशी अमिताभ बाजपेई ने कहा कि जनसंपर्क के समय जनता ने हमें पुनः द्वारा भारी जीत का आशीर्वाद दिया है मैं जनता से किया एक एक वादा पूरा करूंगा तथा जनता के बीच रहकर जनता की सेवा करूंगा हमने पिछले कार्यकाल में जनता से किए लगभग सभी वादे पूरे किए हैं और जो कुछ बचा है उसे आने वाले कार्यकाल में पूरा करने के लिए वचनबद्ध हूं जनता व व्यापारियों के द्वारा मिल रहा अपार समर्थन में यह साबित कर दिया कर है कि इस विधानसभा में साइकिल अपनी पूरी रफ्तार के साथ चलेगी इसकी रफ्तार से उड़ने वाली धूल से अन्य अन्य पार्टियां तिनके की तरह हवा में उड़ जाएंगी तथा इस विधानसभा क्षेत्र की जनता सभी विपक्षी पार्टियों की प्रत्याशियों की जमानते तक जप्त करा देगी
बी एड टेट 2011अचयनित बेरोजगार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भी वर्तमान की प्रदेश सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी के पक्ष में अपना पूरा समर्थन देकर भारी मतों से विजई दिलाने का आश्वासन दिया और कहा कि वर्तमान कि प्रदेश सरकार को प्रदेश से उखाड़ फेंकने के लिए हम लोग हर तरह से प्रत्याशी अमिताभ बाजपेई का साथ देंगे क्योंकि इस सरकार में विदेश का पढ़ा-लिखा नौजवान अपनी डिग्रियां लेकर घूम रहा है इस सरकार में रोजगार के अवसर लगभग समाप्त हो गए हैं जब भी कोई पेपर होता है सरकार उसे लीक कराकर पढ़े-लिखे नौजवानों का भविष्य बर्बाद कर रही है।
कार्यक्रम में रामू जायसवाल, वीरेंद्र प्रजापति, एडवोकेट रामू कुशवाहा, वीरू पासवान पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू, राजीव मल्होत्रा, सौरभ शुक्ला, अनिल गुप्ता गुड्डू राजन त्रिपाठी, विकास गुप्ता मनु पांडे अंकित तिवारी, आदि एवं B.Ed टीईटी धारक प्रज्ञा यादव बालेंद्र यादव अशोक प्रजापति मौजूद रहे।
Recent Comments