कानपुर-होलिका दहन ऐसे स्थानों पर करें जहां बिजली के तार व आस-पास कोई आवास या कोई ज्वलनशील पदार्थ न हो।
मोटर साइकिल पर तीन सवारी बैठकर न चलें एवं अनियंत्रित गति से वाहन न चलाये, यातायात के नियमों का पालन करें ।
शराब पीकर वाहन न चलायें और न ही किसी को चलाने दें ।
किसी के ऊपर जबरदस्ती रंग न डालें और न हुड़दंग करें अगर ऐसा कोई करता है तो वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।
फोन कॉल एवं सोशल मीडिया के माध्यम से होली त्योहार के नाम पर किसी भी प्रकार के प्रलोभन/ ऑफर देने वाले हाइपरलिंक/ वेबलिंक्स / यूआरएल को न खोलें. ये आपकी निजी और वित्तीय जानकारियों को जोखिम में डाल सकते हैं ।
किसी अप्रिय घटना होने पर तत्काल सूचना स्थानीय थाने एवं यूपी-112 पर दें ।
(विजय सिंह मीना)
पुलिस आयुक्त कानपुर नगर
Recent Comments