स्वरूप नगर क्षेत्र में दो हाई प्रोफाइल घटनाओं का खुलासा करने में नाकाम रहे इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह को पुलिस कमिश्नर ने शुक्रवार देर रात लाइन हाजिर…
कानपुर-स्वरूप नगर क्षेत्र में दो हाई प्रोफाइल घटनाओं का खुलासा करने में नाकाम रहे इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह को पुलिस कमिश्नर ने शुक्रवार देर रात लाइन हाजिर कर दिया। कल्याणपुर के एडिश्नल एसएचओ धनन्जय कुमार पाण्डेय को स्वरूप नगर का चार्ज सौंपा गया है।
एडिश्नल एसएचओ नजीराबाद अमर नाथ विश्वकर्मा को एडिश्नल एसएचओ बिठूर बनाया है। इंस्पेक्टर बिठूर संजय पाण्डेय को रेलबाजार और रेलबाजार इंस्पेक्टर रत्नेश सिंह को नौबस्ता का चार्ज सौंपा गया है। स्वरूप नगर में फरवरी में कॉनकार्ड अपार्टमेंट में लूट और हत्या और प्रमुख सचिव की ससुराल में चोरी की वारदातें हुईं। दोनों घटनाओं के खुलासे के लिए अधिकारियों द्वारा सभी तरह के प्रयोग किए गए मगर अब तक सब असफल रहे। वहीं एक माह से ज्यादा वक्त से नौबस्ता इंस्पेक्टर अमित भड़ाना छुट्टी पर हैं। उनकी जगह रेलबाजार इंस्पेक्टर को तैनाती दी गई है।
Recent Comments