कानपुर। योगी सरकार में समाज कल्याण विभाग के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने ट्रैफिक नियम पालन करने में मुस्तैदी दिखाकर लोगों के लिए नायाब उदाहरण प्रस्तुत किया।
हालांकि अक्सर देखा गया है कि वीआईपी फ्लीट के लिए ट्रैफिक नियम शिथिल कर दिये जाते हैं और वीआईपी भी इसकी परवाह नहीं करते। सिग्नल भले ही लाल हो वो निकल जाते हैं। लेकिन मंत्री ने ऐसा नहीं किया। कानपुर में पुलिस कमिश्नर रहे असीम अरुण ने आईपीएस की सर्विस से वीआरएस लेकर भाजपा की टिकट से कन्नौज से विधायक हुए और फिर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें मन्त्रिमण्डल में लिया। मंत्री बनने के बाद गुरुवार को पहली बार असीम अरुण कानपुर पहुंचे।
ग्रीनपार्क चौराहे पर जब लाल बत्ती हुई तो एस्कोर्ट आगे निकल गया लेकिन मंत्री की गाड़ी ग्रीन सिग्नल के बाद ही आगे बढ़ी। वह रुकी रही। जबकि ट्रैफिक सिपाही ने चारों तरफ का ट्रैफिक रोक दिया था। और मंत्री की फ्लीट निकलने का संकेत दिया। इसे मंत्री असीम अरुण द्वारा ट्रैफिक नियम पालन करने की दिशा में बेहतरीन उदाहरण के रूप में देखा जा रहा है।
Recent Comments