⏭️15 वर्ष पहले दबंग जगजीवन बेच चुका है अपनी ज़मीन,सड़क में आयी जमीन में जबरन किये गए निर्माण को केडीए ने गिराया हमारा कोई भी लेना देना नहीँ- आनन्द बिल्डर्स।
कानपुर। बर्रा के टिकरा जरौली निवासी किसान जगजीवन सिंह ने आनंद बिल्डर्स के विश्वनाथ गुप्ता और बलराम मनवानी के खिलाफ जमीन कब्जेदारी का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस मामले आनन्द बिल्डर्स के आनन्द गुप्ता ने बताया कि जगजीवन यादव ने अपनी जरौली स्थित सम्पूर्ण जमीन लगभग 15 वर्ष पहले विक्रय कर दी थी उक्त जमीन में से पांच बिस्वा जमीन सड़क में चली गयी थी जगजीवन ने उसी जमीन पर अवैध निर्माण करवाया था जिसे केडीए ने ध्वस्त किया है। इसी प्रकरण में बलराम मनवानी की शिकायत पर बर्रा पुलिस द्वारा जाँच कर एक रिपोर्ट 7-11-2020 को भेजी गई थी। जिसके अनुसार जगजीवन ने केडीए की जमीन पर निर्माण करवाया था जिसे केडीए ने ध्वस्त किया था। बिल्डर्स के अनुसार उनके ऊपर झूठे आरोप लगाकर परेशान करने के उद्देश्य से मुकदमा दर्ज कराया गया है। जाँच में सच सबके सामने आ जायेगा। वही थानाप्रभारी ने बताया कि किसान की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Recent Comments