कानपुर- श्री दिगंबर जैन पंचायती बड़ा मंदिर की ओर से गुरुवार को 2 वर्ष बाद धूमधाम से भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव एवं रथ यात्रा का आयोजन किया गया। जनरल गंज स्टेट बड़ा मंदिर में महापौर प्रमिला पांडे ने ध्वजारोहण कर रथयात्रा को हरी झंडी दिखाई।
महापौर ने महिला भक्तों के साथ श्रीजी महाराज की आरती कर शोभा यात्रा को रवाना किया।स्वर्ण रथ पर विराजमान भगवान महावीर के आगे नृत्य करती हुई चल रही महिलाओं के मनोहारी दृश्य ने हर किसी को आकर्षित किया।
यात्रा जनरल गंज स्थित जैन मंदिर से निकलकर जनरल गंज मेस्टन रोड घंटाघर होते हुए माल रोड स्थित गीतांजलि गेस्ट हाउस पहुंची। जहां पर तीर्थंकर महावीर स्वामी का जीवन दर्शन सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं अनोखे व्यकितत्व के धनी केशव देव जैन को “जैन रत्न” से सम्मानित किया गया।
श्री केशव देव जैन लम्बे अर्से से श्री दिगंबर जैन पंचायती बड़ा मंदिर में जुड़े इसके अलावा पारसनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर क़िदवई नगर के संरक्षक ,श्री 1008 शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर चौक सराफ़ा के अध्यक्ष के पद पर एवं अगवाल जैन सभा ” कानपुर” के उपाध्यक्ष भी है। जैन समाज की ओर से सभापति डॉ अनूप जैन महामंत्री त्रिभुवन जैन मंत्री रोहन जैन उपसभापति पवन जैन कोषाध्यक्ष रवि कुमार जैन राहुल जैन अनूप जैन मुख्य संयोजक सौरव जैन महेंद्र कटारिया मणिकांत जैन प्रदीप जैन सुनील जैन सहित महिला मंडल उपस्थित रहा।
Recent Comments