कानपुर। अलविदा की नमाज को लेकर गुरुवार को नौबस्ता क्षेत्र में पुलिस के पैदल मार्च में अधिकारियों संग कदमताल करते अपराधी का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया अपराधी की पूर्व में भी ऐसी ही वायरल तस्वीरों ने पुलिस विभाग की किरकिरी कराई थी।
मछरिया निवासी तेल माफिया के नाम से चर्चित अपराधी ईमरान टैंकर पर वर्ष 2014 में महाराजपुर के इंडियन ऑयल की कानपुर- बरौनी मुख्य पाइप लाइन से तेल चुराने का मुकदमा दर्ज हुआ था। टैंकरों से तेल चोरी करने के कारण उसके नाम के साथ भी ‘टैंकर’ जुड़ गया। शातिर पर लोक संपत्ति का नुकसान अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, नौबस्ता थाने में 2016 में मारपीट, धमकी, 2018 में बलवा, छेड़छाड़, मारपीट धमकी और संपत्ति पर कब्जा करना, लूट का प्रयास, गुंडा एक्ट, धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा आदि धाराओं में केस दर्ज हैं।
Recent Comments