कानपुर-सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर एक व्यक्ति ने अपना निजी स्कूल बना लिया। यही नहीं अवैध कब्जा बनाए रखने के लिए कई फर्जी आदेश बनाकर प्रशासन को गुमराह करते हुए मान्यता भी ले ली। तहसील की जांच में सरकारी भूमि पर स्कूल निर्मित होने के खुलासे के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही नही हुई और आज भी निजी स्कूल का संचालन हो रहा है।
मामला कानपुर नगर के टिकरा गाँव का है यहां ग्राम समाज की जमीन पर अवैध तरीके निजी स्कूल जनप्रिय शिक्षा निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का संचालन भूमाफिया ममता यादव द्वारा किया जा रहा है बल्कि आराजी 194 राजस्व अभिलेखों में जलौनी लकड़ी हेतु दर्ज है। गंभीरपुर इटरा निवासी आरटीआई एक्टिविस्ट जगमोहन सिंह द्वारा पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में उपस्थित होकर और डीएम कानपुर नगर से की। जिसके बाद लेखपाल की रिपोर्ट के अनुसार स्थलीय परीक्षण में स्कूल ग्राम समाज की सरकारी भूमि में निर्मित पाया गया लेकिन दबंग स्कूल प्रबंधक डंके की चोट पर स्कूल का संचालन सरकारी भूमि पर कर रहे है और जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने हुए है। बल्कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने योगी.1 सरकार में ग्राम समाज की जमीनों को लेकर बड़ी घोषणा की थी, सीएम द्वारा ग्राम समाज की ज़मीनों पर स्कूल, कॉलेज व सामुदायिक भवनों का निर्माण करने के शासन स्तर पर अधिकारीयों को दिशा-निर्देश जारी किये थे।
Recent Comments