कानपुर। झकरकटी बस अड्डे के पास हर वक़्त लगने वाला जाम अब बीते दिनों की बात होने वाली है। गुरुवार को पुलिस आयुक्त, सँयुक्त पुलिस आयुक्त, डी0एम0 ने झकरकट्टी बस अड्डे व उपरिगामी सेतु के आस पास के क्षेत्रों का निरीक्षण करके सुधार की संभावनाएं तलाशी।
पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना, संयुक्त पुलिस आयुक्त आनन्द प्रकाश तिवारी, जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सँयुक्त रूप से निरीक्षण के दौरान टाट मील तथा रेल स्टेशन के आस पास के क्षेत्र का भ्रमण किया और वहाँ पर ऑटो पार्किंग, टैक्सी पार्किंग आदि के लिए स्थान का चिन्हीकरण किया। जिसे नगर निगम के सहयोग से क्रियान्वित कर उस क्षेत्र की अवैध पार्किंग तथा जाम की समस्या को दूर किया जा सकेगा । जल्द ही इस दिशा में कार्ययोजना तैयार करके काम किया जाएगा।
Recent Comments