कानपुर। बिकरू कांड में जेल में बंद आरोपितों के अलावा एक लंबी चेन है जो गैंगस्टर विकास दुबे से जुड़ी थी। विकास दुबे की मदद से कुछ ही वर्षों में धन्नासेठ हुए तमाम संदिग्धों की जांच इन दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहा है। निदेशालय ने इस प्रकरण में शहर के एक पेट्रोल पंप मालिक को तीन बार बुलाकर पूछताछ की है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ की जा सकती है। दोषियों पर कार्रवाई भी की जाएगी।
बिकरू कांड में कानून की जद में आए आरोपितों के अलावा तमाम ऐसे नाम हैं, जिन पर विकास दुबे की मदद करने का आरोप है। इनकी जांच प्रवर्तन निदेशालय भी कर रहा है। जय बाजपेयी के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले सौरभ भदौरिया ने विकास दुबे से जुड़े करीब दो दर्जन लोगों के नाम प्रवर्तन निदेशालय को पिछले दिनों सौंपे थे। उन्होंने इनकी कई संपत्तियों का ब्योरा भी दिया था।
लिस्ट बनाकर ईडी करेगी पूछताछ
ईडी ने शहर के एक पेट्रोल पंप मालिक और उसके सहयोगी से तीन बार पूछताछ की है। संपत्तियों के अलावा पेट्रोल पंप मालिक ने स्वीकार किया है कि वह जय बाजपेयी के साथ दुबई की सैर भी कर चुका है। जब उससे पूछा गया कि वह कितनी बार जय बाजपेयी के साथ विदेश गया तो बताया कि दो बार। माना जा रहा है कि ईडी आने वाले दिनों में कई और लोगों से भी पूछताछ करेगी।
कई और लोगों पर होगी कार्रवाई
शासन की तरफ से गैंगस्टर विकास दुबे की मदद करने वाले पूजींपतियों पर शासन कार्रवाई करने जा रहा है। जय बाजपेई से पूछताछ में कई बड़े नामों का खुलासा हुआ है। बड़े अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही उन लोगों से पूछताछ की जाएगी।
Recent Comments