कानपुर के अलग-अलग इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने राजफाश किया है। पनकी पुलिस ने मंगलवार को गैंगस्टर समेत तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपियों के पास से चोरी की गई नकदी, जेवरात व अन्य चीजें बरामद हुईं। आधा दर्जन से अधिक वारदातों को पिछले एक दो महीने में आरोपियों ने दिया था।
डीसीपी पश्चिम बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि पनकी निवासी गैंगस्टर अनमोल चौहान व उसके साथी प्रेम यादव व राजकुमार उर्फ शेरा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने कुछ दिन पहले ही नौबस्ता व पनकी में चोरी की थी। सर्विलांस व सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ में आए हैं।
अनमोल पर लूट समेत छह, राजकुमार पर हत्या के प्रयास व लूट समेत 12 केस दर्ज हैं। एक बात और सामने आई है कि नौबस्ता में गिरोह ने चोरी की पांच वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने सिर्फ एक मामले में ही मुकदमा दर्ज किया। डीसीपी पश्चिम ने इस बात की पुष्टि की।
Recent Comments