➡️गोल्डन बास्केट फार्म में इनकम टैक्स छापे की चेन उद्योग निदेशलय के उपायुक्त तक पहुंची ,उपायुक्त राजेंद्र यादव के यहां इनकम टैक्स ने डाला छापा।
कानपुर में गोलडन बास्केट फर्म के मालिकों के यहाँ इनकम टैक्स की छापे की कार्यवाही की जद में उद्योग निदेशालय के उपायुक्त राजेंद्र सिंह यादव भी आ गए है शुक्रवार को आईटी टीम ने उसके नबाबगंज स्थित सरकारी आवास पर भी छापा डाल दिया जो शनिवार सुबह तक जारी रहा माना जा रहा है की इस फर्म को मशीनों की सप्लाई का ठेका उपायुक्त के आधीन था।
इनकम टैक्स की टीम फर्म के कानपुर स्थित आफिसों घरो में गुरूवार से कार्यवाही कर रही है जिसमे करोडो की नगदी बरामद होने की सूचना है लेकिन उपायुक्त के यहां छापे मामला और बड़ा हो गया है यह भी समझा जा सकता है बगैर किसी ठोस लिंक के आईटी टीम उपायुक्त के यहां जांच करने नहीं पहुंची होगी यहां से टीम को अभी साफ़ नहीं हो पाया है वैसे गोल्डन बास्केट फर्म मशीनों की सप्लाई सरकारी विभागों में करने का ठेका लिए थी इस मामले में उपायुक्त की तरफ कोई प्रतिक्रया अभी नहीं मिल पाई है ये फार्म सरकार की विश्वकर्मा योजना के तहत मशीन टूल सप्लाई विभागों में करती है।
Recent Comments