प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (pm narendra modi) ने रविवार को चेस ओलंपियाड की टॉर्च रिले को लॉन्च किया. कार्यक्रम नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (pm narendra modi) ने रविवार को 44वें चेस ओलंपियाड की टॉर्च रिले को लॉन्च किया. कार्यक्रम नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ. इस मौके पर दिग्गज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद भी मौजूद थे. इस मौके पर पीएम ने कहा कि भारत पूरी दुनिया में शतरंज में छाप छोड़ रहा है. सदियों पहले भारत से चतुरंग के रूप में यह खेल पूरी दुनिया में फैला था. अब चेस ओलंपियाड की पहली मशाल भी यहीं से निकल रही है. दरअसल इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब चेस ओलंपियाड से पहले इस तरह की टॉर्च रिले निकाली जा रही है. अभी तक ऐसा नजारा सिर्फ ओलिंपिक खेलों में ही देखने को मिलता था, मगर इंटरनेशनल चेस बॉडी ने इस बार चेस ओलंपियाड में भी इसकी शुरुआत कर दी है।
पूरी दुनिया में छाप छोड़ रहा है भारत
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि पहली बार भारत इस इवेंट का आयोजन कर रहा है. हमें गर्व है कि शतरंज का खेल अपने जन्मस्थान से निकलकर पूरी दुनिया में छाप छोड़ रहा है. पीएम ने कहा कि आज फिर से शतरंज अपनी जन्मस्थली लौटा है. इस साल भारत 44वें चेस ओलंपियाड की मेजबानी कर रहा है।
पीएम ने ओलंपियाड में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. इस मौके पर 2020 चेस ओलंपियाड की गोल्ड मेडलिस्ट कोनेरु हंपी ने पीएम के साथ चेस भी खेला. भारत अपनी आजादी के 75वें साल का पर्व अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है।
इसीलिए दिल्ली से शुरू हुई टॉर्च रिले देश के 75 शहरों से गुजरेगी. इस ऐतिहासिक मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस ओलंपियाड में 188 देशों में 2 हजार से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. मशाल 27 जुलाई को महाबलिपुरम पहुंचेगी और फिर इसके अगले दिन यही पर इवेंट का आगाज होगा. ओलंपियाड 10 अगस्त तक चलेगा. अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के अध्यक्ष संजय कपूर और सचिव और ओलंपियाड निदेशक भरत सिंह चौहान के अलावा इस कार्यक्रम में।टेक महिंद्रा के चीफ ऑफ स्ट्रेटेजी जगदीश मित्रा और तमिलनाड सरकार की प्रधान सचिव अपूर्वा भी मौजूद थीं।
Recent Comments