कानपुर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम ग्रीन पार्क में आयोजित योग उत्सव में मंगलवार को शहरवासियों का हुजूम उमड़ा। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने योग की विभिन्न क्रियाएं करके निरोगी रहने का गुरु मंत्र हासिल किया। योग महोत्सव में शहर वासियों को स्वच्छता से स्वास्थ्य और समृद्धि का संदेश दिया गया।

योग उत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने दीप प्रज्वलित कर मशाल रिले की शुरुआत किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है। भारतीय संस्कृति परम्पराओं का सम्मान और उसका पालन करते हुए योग व प्रकृति के साथ चलने का संदेश देती है। योग साधना में जीवनशैली का पूर्ण सार समाहित किया गया है स्वस्थ जीवन के लिए योग को अपनी दिनचर्या में जरूर शामिल करना चाहिए। योग मानव को निरोगी काया देने में सबसे कारगर साबित होता है।

ग्रीन पार्क स्टेडियम के योग उत्सव में आर्ट आफ लिविंग के योगा चारों ने तनाव अवसाद सहित विभिन्न प्रकार की बीमारियों से मुक्ति के लिए योगासन कराएं। मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के साथ महापौर प्रमिला पांडे, मंडला आयुक्त डॉ राजशेखर डीएम विशाख जी विधायक सुरेंद्र मैथानी सहित जिला प्रशासन के कई अधिकारियों के साथ लगभग 4000 लोगों ने एक साथ योग क्रियाएं की। देशभक्ति गीतों के बीच योग की प्रिया और ओम के उच्चारण है वातावरण को अद्भुत बना दिया। विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में इसमें प्रतिभाग किया।

योग दिवस की सबसे खास बात यह रही कि इसमें अधिक संख्या में युवा शामिल हुए। जिन्होंने सो नमस्कार वीरभद्रासन नौकासन सहित अनुलोम विलोम और विभिन्न प्रकार के प्राणायाम करके समाज को स्वस्थ रहने का संदेश दिया। योग समापन के बाद शामिल प्रतिभागियों को पौधा देकर पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प भी दिलाया गया।

ग्रीन पार्क स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्टैचू के साथ कई सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए जहां पर युवाओं ने सेल्फी लेकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन को खास बनाया। समापन के बाद देशभक्ति गीतों की धुन पर योग के साथ मृत्य करके जूनियर योग प्रतिभागियों ने स्टेडियम में मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध किया।

महाना ने कम्पनी बाग़ में सलिल के साथ ब्रेड मख्खन का उठाया लुफ़्त।
ग्रीन पार्क में योग उत्सव का उद्घाटन के बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का काफिला अचानक कम्पनी बाग चौराहे पर रुक गया और चौराहे पर ही ब्रेड मख्खन का ठेला महाना जी पहुँच गए और खुद अपने हाथों से ब्रेड पर मख्खन लगाकर खाया साथ मठ्ठा का भी लुफ़्त उठाया साथ मे एमएलसी सलिल विश्नोई भी मौजूद थे।
Recent Comments